Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim:
ये कोई नसीम खान हैं मुम्बई के चांदिवाली क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक बताया जा रहा है यह हरामी खुले मंच से बड़े ही गर्व से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है समझ नहीं आता ऐसे हरामियों को वोट देता कौन है?? ऐसे कुत्तों को छोड़ना नहीं चाहिए इन पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
ये कोई नसीम खान है मुम्बई के चांदिवली क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक बताया जा रहा है यह हरामी खुले मंच से बड़े ही गर्व से पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगा रहा है समझ नहीं आता ऐसे हरामियों को वोट देता कौन है??ऐसे कुत्तों को छोड़ना नहीं चाहिए इन पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। pic.twitter.com/maytthSEaR
— दीपा त्रिवेदी (@trivedideepa06) October 12, 2019
Verification:
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी फेक ख़बरें वायरल हो रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मुंबई के चांदीवली से कांग्रेस विधायक नसीम खान ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
ट्विटर पर यह वीडियो 808 बार शेयर की जा चुकी है और 1100 बार लाइक भी की गई है।
मुम्बई : AAP प्रत्याशी व केजरुद्दीन के करीबी ‘अबु अल्तमस’ की रैली में लगे “आज़ादी” के नारे,
तो वहीं दूसरी तरफमहाराष्ट्र कांग्रेसी MLA नसीम ख़ान ने भरी सभा में लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे.
मालूम हो कि ये नसीम खान मुम्बई के चांदिवली क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक है इस pic.twitter.com/Zq86e4Tadj
— K.TIWARY ●◼▬▬▬۩ॐ۩▬▬▬◼● (@KundanTiwary12) October 13, 2019
चांदीवली से नसीम खान #कांग्रेस विधायक ने मंच पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए इस तरह के नेताओं को कांग्रेस अपनी पार्टी में रख प्रचार करवाती है,ऐसे गद्दार जिहादी कबतक खुलेआम घूमते रहेंगे देश मे.?@HMOIndia @AmitShah @INCIndia@nidhitripathi92 @PMOIndia @narendramodi @RSSorg pic.twitter.com/JdmqzIoJjW
— शशांक शेखर मिश्र (@Shashankbnaras) October 14, 2019
चांदीवली से नसीम खान #कांग्रेस विधायक ने मंच पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए इस तरह के नेताओं को कांग्रेस अपनी पार्टी में रखती और प्रचार करती है, इसलिए वोट देने से पहले सोचें#हिंदुत्व#Murshidabad#मुर्शिदाबाद_हत्याकांड#MahaMandateWithModi#MurshidabadHeinousCrime pic.twitter.com/ZOyqV9LEou
— हिन्दू जागो – Pankaj Sharma (@Pankaj_Sharmas) October 13, 2019
मुंबई की चांदीवली विधानसभा से कांग्रेस विधायक नसीम खान ने पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए और उसने प्रधानमंत्री @narendramodi और रक्षा मंत्री @rajnathsingh जी को चुनौती की वो देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके दिखाएं अब गृह मंत्री @AmitShah जी इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
— Ashutosh Dwivedi (Ashu) #जेहाद_फैलाता_bigboss (@ashutosh5900589) October 15, 2019
अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से हमने वायरल वीडियो को खंगाला। वायरल वीडियो में एक जगह Mushaira Media का एक लोगो नज़र आ रहा है। YouTube की मदद से Mushaira Media सर्च करने पर हमें यह चैनल मिला। इस चैनल को खोजने पर हमें एक वीडियो मिला जिसमें वायरल क्लिप मौजूद था। यह वीडियो साकीनाका मुशायरा का है जो कि साल 2016 में अपलोड किया गया था।
पड़ताल के दौरान हमें The Hindu और जनसत्ता का लेख मिला। लेख से हमने जाना कि मार्च 2016 में एक विश्व सांस्कृतिक महोत्सव में श्री श्री रविशंकर ने राजनाथ सिंह की मौजूदगी में जय हिंद और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था।
नसीम खान द्वारा दिए गए भाषण का पूरा वीडियो यहाँ देखा जा सकता है।
असली वीडियो देखने के बाद यह बात स्पष्ट हो जाती है कि नसीम खान ने पाकिस्तान जिंदाबाद वाली बात श्री श्री रवि शंकर के एक बयान का जिक्र करते हुए कही थी। लोगों को भ्रमित करने के लिए सोशल मीडिया में यह क्लिप शेयर की जा रही है।
Tools Used:
Result: Fake
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022