Claim-
Durex ने जारी किया दिल्ली पुलिस पर व्यंग्यात्मक विज्ञापन, कहाँ दिल्ली पुलिस से बेहतर सुरक्षा Durex देता है।
Verification-
सोशल मीडिया पर कॉन्डम बनाने वाली कंपनी के विज्ञापन की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में ड्यूरेक्स ने दिल्ली पुलिस पर व्यंग करते हुए यह प्रचार किया है कि दिल्ली पुलिस से बेहतर सुरक्षा ड्यूरेक्स कंपनी देती है। विज्ञापन की इस तस्वीर को ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करने वालों में लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी भी थे। जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर काफी ट्रोल किया गया। इस तस्वीर के साथ उन्होंने ट्विटर पर ड्यूरेक्स कंपनी के विज्ञापन वाली तस्वीर शेयर की थी जिसे देखने पर हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की।
हमने अपनी पड़ताल में सबसे पहले
डुरेक्स कंपनी के ट्विटर हैंडल और उसकी
वेबसाइट को पूरी तरह से खंगाला किन्तु कहीं पर भी हमें वायरल तस्वीर वाला विज्ञापन प्राप्त नहीं हुआ।
ड्यूरेक्स के किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल तस्वीर प्राप्त न होने पर हमें इसके फोटोशॉप होने की आशंका हुई इसलिए हमने कंपनी द्वारा शेयर किये गए पोस्ट में उस तस्वीर को खंगालने का प्रयास किया जिसकी सहयता से इसे फोटोशॉप किया गया है।
तस्वीरों की पड़ताल में हमने पाया कि पहली वायरल तस्वीर को दो पोस्ट की सहायता से बनाया गया है जहां एक पोस्ट से कंपनी का लोगो लिया गया है वहीं दूसरे पोस्ट से लिखावट का फॉन्ट कॉपी किया गया है। नीचे दी गयी तस्वीर में देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर को बनाने में किन-किन पोस्ट की सहायता ली गयी है।
PHOTOSHOP COMPARISON :-
वहीं वायरल पोस्ट की दूसरी तस्वीर भी ड्यूरेक्स द्वारा पोस्ट किये गए एक ट्वीट की सहायता से बनाई गयी है।
इसके बाद हमने लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी से WHATSAPP पर सीधी वार्ता कर उनके द्वारा शेयर की गयी वायरल तस्वीर का स्रोत जानने का प्रयास किया।
जहाँ उन्होंने इस पर रिप्लाई करते हुए बताया कि यह तस्वीर जाली है जिसकी वजह से उन्होंने अपने ट्वीट को हटा दिया है।
इसी क्रम में हमें ट्विटर पर सौरभ द्वारा किया गया एक और ट्वीट प्राप्त हुआ जहां उन्होंने इस तस्वीर को व्यंगात्मक बताते हुए ट्वीट को गलत ठहराया है।
वहीँ उसी कड़ी में एक दूसरा ट्वीट करते हुए खेद जताया है।
इन तथ्यों को परखने के बाद हमारी पड़ताल में वायरल तस्वीर गलत साबित हुई।
Tools Used
Twitter Advanced Search
Direct contact
Result-False