Copyright © 2022 NC Media Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
हिंदी
विधायक मनजिन्दर सिंह सिरसा ने राहुल गाँधी द्वारा दिए गए भाषण का एडिटेड भ्रामक क्लिप किया शेयर
Claim-
बस इसलिए भारत की जनता को तुम पसंद नहीं हो @Rahul gandhi
बस इसलिए भारत की जनता को तुम पसंद नहीं हो @RahulGandhi pic.twitter.com/FrDzc22JiO
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) October 13, 2019
Verification-
दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा से विधायक ‘मनजिंदर सिंह सिरसा’ ने ट्विटर पर राहुल गाँधी के भाषण की एक क्लिप शेयर करते हुए दावा किया है कि इन्हीं भाषणों की वजह से देश की जनता उन्हें पसंद नहीं करती।
वीडियो में राहुल गाँधी कहते नज़र आ रहें हैं “मुझे कुछ नहीं होगा, मेरे पास हज़ारों करोड़ों रुपये हैं, मेरे बच्चे तो लंदन की यूनिवर्सिटी में पढ़ेंगे।”
वीडियो की सत्यता के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल पर खोजा। किंतु खोज के दौरान हमें ऐसा कोई परिणाम प्राप्त नहीं हुए जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो पाती।

पड़ताल में हमने कई प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों की खबरों को भी खंगाला। लेकिन कहीं भी राहुल गाँधी द्वारा दिया गया वायरल बयान नजर नहीं आया।



वीडियो की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगाला। इस दौरान 2019 में महाराष्ट्र चुनाव की रैली कर रहे राहुल गाँधी का वीडियो प्राप्त हुआ।
वीडियो में राहुल गाँधी एक सभा को संबोधित कर रहे हैं। वीडियो के 15 मिनट 21 सेकंड पर वो कहते हुए नजर आ रहे हैं “किसान कर्ज न चुका पाने के कारण बहुत परेशान है लेकिन नीरव मोदी, मेहुल जैसे लोग आराम से लंदन चले जाते हैं उनको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास तो हज़ारों करोड़ रूपये हैं जिससे उनके बच्चे लंदन की यूनिवर्सिटी में बड़े आराम से पढ़ सकते है”।
राहुल गाँधी के इसी भाषण की एडिटेड क्लिप सोशल मीडिया में इन दिनों तेजी से शेयर की जा थी है।
newschecker.in टीम की पड़ताल में वायरल क्लिप भ्रामक साबित हुई।
Tools used
- Google Search
- Youtube Search
Result- Misleading
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.