Claim-
बस इसलिए भारत की जनता को तुम पसंद नहीं हो @Rahul gandhi
Verification-
दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा से विधायक ‘मनजिंदर सिंह सिरसा’ ने ट्विटर पर राहुल गाँधी के भाषण की एक क्लिप शेयर करते हुए दावा किया है कि इन्हीं भाषणों की वजह से देश की जनता उन्हें पसंद नहीं करती।
वीडियो में राहुल गाँधी कहते नज़र आ रहें हैं “मुझे कुछ नहीं होगा, मेरे पास हज़ारों करोड़ों रुपये हैं, मेरे बच्चे तो लंदन की यूनिवर्सिटी में पढ़ेंगे।”
वीडियो की सत्यता के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल पर खोजा। किंतु खोज के दौरान हमें ऐसा कोई परिणाम प्राप्त नहीं हुए जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो पाती।
पड़ताल में हमने कई प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों की खबरों को भी खंगाला। लेकिन कहीं भी राहुल गाँधी द्वारा दिया गया वायरल बयान नजर नहीं आया।
वीडियो की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगाला। इस दौरान 2019 में महाराष्ट्र चुनाव की रैली कर रहे राहुल गाँधी का वीडियो प्राप्त हुआ।
वीडियो में राहुल गाँधी एक सभा को संबोधित कर रहे हैं। वीडियो के 15 मिनट 21 सेकंड पर वो कहते हुए नजर आ रहे हैं “किसान कर्ज न चुका पाने के कारण बहुत परेशान है लेकिन नीरव मोदी, मेहुल जैसे लोग आराम से लंदन चले जाते हैं उनको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास तो हज़ारों करोड़ रूपये हैं जिससे उनके बच्चे लंदन की यूनिवर्सिटी में बड़े आराम से पढ़ सकते है”।
राहुल गाँधी के इसी भाषण की एडिटेड क्लिप सोशल मीडिया में इन दिनों तेजी से शेयर की जा थी है।
Tools used
- Google Search
- Youtube Search
Result- Misleading