Copyright © 2022 NC Media Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
हिंदी
विदेशी कपल द्वारा राधा-कृष्ण भजन पर नहीं किया गया आइस स्केटिंग डांस, भ्रामक दावा वायरल
Claim–
जब राधा-कृष्ण के भजन की धुन में बर्फ पर विदेशी-जोड़ा ने नृत्य किया।
Verification-
इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग देश भक्ति की आड़ लेकर कुछ भी शेयर कर देते, ऐसे में एक विदेशी जोड़े द्वारा बर्फ पर स्केटिंग नृत्य वाला वीडियो खूब चर्चा में है। दावा है कि वीडियो में एक विदेशी जोड़ा राधा कृष्ण के भजन पर विदेश में बर्फ पर स्केटिंग नृत्य कर रहा है।
हमने वीडियो को स्क्रीनशॉट्स के माध्यम से गूगल पर खोजा। इस दौरान ‘गेटी इमेज’ नामक पेज पर उस युगल की तस्वीर उन्हीं कपड़ों में प्राप्त हुई जिन कपड़ों में वे वायरल वीडियो में नृत्य करते दिख रहे है।
COMPARISON

गेटी इमेज पर प्राप्त तस्वीर से पता चला कि उक्त वीडियो साल 2010 को संयुक्त राष्ट्र में आयोजित एक आइस स्केटिंग नृत्य प्रतियोगिता का है। तस्वीर के कैप्शन में युगल का नाम भी प्रकाशित हुआ है,जिसके अनुसार युगल के नाम ‘मैरिल डेविस’ व ‘चार्ली वाइट’ है। मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए गेटी इमेज नामक पेज से मिली तस्वीर और कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल पर खोजा।

इस दौरान हमें वीडियो ओलम्पिक नामक चैनल के यूट्यूब पर प्राप्त हुआ।

प्राप्त वीडियो के मुताबिक साल 2010 में संयुक्त राष्ट्र में आयोजित आइस स्केटिंग नृत्य प्रतियोगिता में युगल ने भाग लिया था जहां उन्होंने हिंदी सिनेमा कई संगीतों पर नृत्य किया। इस वीडियो में कहीं भी राधे कृष्णा का भजन नहीं सुनाई देता।
इसके साथ ही हमें वायरल वीडियो अन्य यूट्यूब चैनल पर भी प्राप्त हुए जहां उन्हें हिंदी सिनेमा के संगीतों पर बर्फ पर नृत्य करते देखा जा सकता है।

Newschecker.in टीम द्वारा की गयी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।
Tools Used
- Google Search
- Youtube Search
Result- Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.