Authors
Claim
आर्टिकल 370 के संशोधन से CM मनोहर लाल खट्टर ने खुश होकर कहा कि अब कश्मीर से लाएंगे बहू।
https://twitter.com/ani_digital/status/1160080126966
Now we can bring Kashmiri girls: ML Khattar
Read @ANI Story | https://t.co/RKg8rUQSTy pic.twitter.com/5Zrc7ZTOUA
— ANI Digital (@ani_digital) August 10, 2019
Verification
जम्मू कश्मीर से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है जिसके बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं। इस फैसले के बाद कई जगहों पर जश्न मनाया गया। सोशल मीडिया पर कश्मीर में जमीन खरीदने और शादी करने जैसी बातें तेजी से वायरल हो रही है। इसी बीच हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर का विवादित बयान सामने आया है जिसको न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है।
ANI के मुताबिक एक कार्यक्रम में खट्टर ने कहा है कि अब हम भी शादी के लिए कश्मीरी लड़की ला सकते हैं। पड़ताल में हमें Facebook पर एक पोस्ट मिला जिसकी मदद से हमें मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिया गया सही बयान भी मिला।
इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्वीट के माध्यम से अपनी सफाई भी पेश की है।
Dear @RahulGandhi ji, at least at your level, you shouldn’t react on distorted news. I’m attaching the video of what I actually said, and In what context – this will give you clarity of mind. https://t.co/TCjhV0cuiO pic.twitter.com/GfD3SWlETI
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 10, 2019
दरअसल लोगों को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा था “हम लोगों ने योजनाएं इतनी बनाई हैं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। आपको पता है हरियाणा का नाम बदनाम था कि ये बेटियों को मारने वाला प्रदेश है लेकिन हमने अभियान चलाया जो लिंग अनुपात लड़कियों की संख्या 1000 लड़कों के पीछे 850 थी अब 1000 लड़कों के पीछे लड़कियों की संख्या 933 हो गई है। ये समाज में परिवर्तन का काम है। आख़िर बुज़ुर्ग लोग नौजवान लोग कोई भी व्यक्ति इस बात को समझेगा कि आने वाले समय में ये संकट खड़ा हो सकता है कि लड़कियां कम और लड़के ज़्यादा हो जाएं। तो हमारे धनखड़ जी ने कहा कि बिहार से लानी पड़ेगी अब कुछ लोग कह रहे हैं अब तो कश्मीर खुल गया है वहां से ले आएंगे। मज़ाक की बातें अलग है लेकिन समाज में रेश्यो ठीक होगी तो संतुलन ठीक बैठेगा।” हरियाणा के CM मोनहर लाल खट्टर की ओर से यह बयान दिया गया था लेकिन ANI ने उसे तोड़ मरोड़ कर शेयर किया था।
Tools Used
- Google Reverse Image
- InVid
Result: Misleading