Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim
हैदराबाद में मुसलमानों ने तिरंगे के ऊपर रखकर एक गाय को काटा और वीडियो बनाकर शेयर भी किया।
@asadowaisi what is going on in #hyderabad #muslim community is cow cut in the indianFlag and shere the video publicly its very disgusting seen .@PMOIndia @HMOIndia @myogiadityanath https://t.co/lkLTp5c2yU
— Pradeep kumar singh (@DrpradeKumar) August 15, 2019
Verification
आजकल ट्विटर पर एक वीडियो ट्रैंड कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि हैदराबाद में मुसलमानों ने तिरंगे के ऊपर रखकर एक गाय को काटा और वीडियो बनाकर शेयर भी किया। वायरल वीडियो को खंगाला तो हमें वायरल वीडियो का एक लिंक मिला। इससे जानकारी मिली कि वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2 मार्च 2019 को शेयर किया गया है।
वायरल वीडियो को ट्विटर पर अलग-अलग दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
इस वीडियो को ईतना भेजो की कल तक नरेंद्र मोदी जी और योगी जी के पास पहुंच जाऐ। आज मौका मिला है कुछ पुण्ये का काम करने का। कोई papi ही होगा जो इस वीडियो को शेयर नहीं करेगा आप सभी को गो माता की कसम@AmitShah @myogiadityanath @narendramodi @003Gayatri @ethan_mi7 pic.twitter.com/9QVO9LNAsd
— Sania Rathod (@RathodSania) August 14, 2019
पड़ताल के दौरान हमें इस खबर से संबंधित Pakistanpoint.com का एक लेख मिला जिसकी मदद से हमें जानकारी मिली की यह घटना मार्च 2019 की है। इसके पीछे की पूरी वजह यह थी कि कश्मीर में भारतीय की संप्रभुता को चुनौती देने के विरोध में सुन्नी तहरीक के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के हैदराबाद में तिरंगे पर रखकर एक गाय को काटकर मार दिया।
हमारी पड़ताल ने इस खबर को अभी का नहीं बल्कि मार्च 2016 का पाया। लेकिन ट्विटर पर इस वीडियो को भारत के हैदराबाद का बताकर शेयर किया जा रहा है। जबकि वायरल वीडियो पाकिस्तान के हैदराबाद का है। लोगों को भ्रमित करने के लिए वायरल वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Tools Used
Result- Misleading
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022