रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

Homeहिंदीनागालैंड में नहीं खत्म हुआ भारतीय संविधान, वायरल हुआ भ्रामक दावा

नागालैंड में नहीं खत्म हुआ भारतीय संविधान, वायरल हुआ भ्रामक दावा

Claim:

नागालैंड में खत्म हुआ भारतीय संविधान। मोदी की बड़ी उपलब्धि पर भक्तों ताली बजाओ

Verification:

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया है। केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद पूर्वोत्तर राज्यों को अनुच्छेद 371 के तहत मिलने वाले विशेष दर्जों को लेकर चिंता शुरु हो गई है।

जिसके बाद ट्विटर पर एक खबर शेयर हुई जिसमें दावा किया जा रहा है कि नागालैंड में खत्म हुआ भारतीय संविधान और मोदी की बड़ी उपलब्धि पर भक्तों ताली बजाओ। इस खबर को ट्विटर पर 402 बार शेयर किया जा चुका है और 1500 बार लाइक भी किया गया है। 

वायरल खबर की पड़ताल के दौरान हमें News18 और दैनिक जागरण

का एक लेख मिला। जिसको पढ़ने के बाद हमने जाना कि नागालैंड में संविधान खत्म होने का किया जा रहा दावा गलत है। नागालैंड में अनुच्छेद 371 A लागू है जिसके चलते गैर स्थायी नागरिक को नागालैंड में ज़मीन खरीदने की इजाज़त नहीं है।

हमारी पड़ताल ने ट्विटर पर वायरल हो रही नागालैंड संविधान की खबर को गलत पाया। 

Tools Used

  • Google Search

Result: Fake

Most Popular