रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeहिंदीJ&K के 2 साल पुराने वीडियो को अभी का बताकर किया जा...

J&K के 2 साल पुराने वीडियो को अभी का बताकर किया जा रहा है शेयर 

Claim

देखिए कश्मीर में भारतीय व्यावसायिक बल आम नागरिकों का इलाज इस तरह से कर रहे हैं।

Verification

ट्विटर पर एक वीडियो शेयर हो रहा है। वायरल वीडियो में सेना के जवान एक युवक को पीटते हुए नज़र आ रहे हैं। ट्विटर पर वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कश्मीर में भारतीय व्यावसायिक बल नागरिकों का इलाज इस तरह कर रहे हैं। ट्विटर पर इस वीडियो को 1200 यूजर्स द्वारा शेयर किया जा चुका है और 899 बार लाइक भी किया गया है।

कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें Indian Express का लेख मिला। साथ ही हमें Deccan Herald और DNA के लेख भी मिले। दरअसल वीडियो में नज़र आ रहा शख्स पुलवामा डिग्री कॉलाज का है। यह वीडियो बडगाम में युवक को सेना की जीप पर बांधने के अगले दिन का है।

YouTube खंगालने पर हमें ट्विटर पर वायरल हो रहा वीडियो मिला। जहां हमने सेना द्वारा युवक को पीटे जाने वाला वीडियो 2 साल पुराना पाया है। 

हमारी पड़ताल में हमने ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 2 साल पुराना पाया है। लोगों को भ्रमित करने के लिए पुरानी वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

Tools Used

  • Google Keywords Search
  • YouTube Search

Result: Old Video

(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

Most Popular