Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim:
कुछ छात्रों पर देशद्रोह का आरोप लगने बाद Tata Group of Companies अब जेएनयू के छात्रों को नौकरी पर नहीं रखेगी। टाटा ने कहा जो लोग देश के लिए वफादार नहीं हो सकत हैं। हम उनसे कंपनी के प्रति वफादार होने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?

Verification:
कथित तौर पर छात्रों द्वारा देश विरोधी नारे लगाने जैसे मामलों के चलते जेएनयू हमेशा चर्चा के केंद्र में रहता है। ऐसे में व्हाट्सएप पर एक स्कीनशॉट की तस्वीर वायरल हो रही है। स्क्रीनशॉट में दावा किया जा रहा है कि कुछ छात्रों पर देशद्रोह का आरोप लगने के बाद Tata Group of Companies अब जेएनयू के छात्रों को नौकरी नहीं देगा। टाटा ने कहा जो लोग देश के लिए वफादार नहीं हो सकता है हम उनसे कंपनी के प्रति वफादार होने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।
Big Announcement by
Ratan TATA. pic.twitter.com/2CbhBNyBsR— satish chandra srivastava (@satishc27006789) February 23, 2019
Big announcement by Ratan Tata !
रतन टाटा की बड़ी घोषणा !
जो लोग देश के लिए वफादार नहीं हो सकते हैं, हम उन्हें कंपनी के प्रति वफादार कैसे देख सकते हैं।
अब से टाटा समूह की कंपनियों में से #JNU के किसी भी छात्र को भर्ती नहीं करना है। pic.twitter.com/gFImgwvVxn— Naresh G Pahuja (@png60) February 22, 2020
सोशल मीडिया पर रतन टाटा को लेकर किए जा रहे वायरल दावे को हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से खंगाला। सबसे पहले हमने Tata की वेबसाइट को खंगाला। जहां हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।
अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से वायरल दावे की तह तक जाने के दौरान हमें India TV का एक लेख मिला। लेख से हमने जाना कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में उग्र घटनाओं के बीच रतन टाटा को लेकर गलत दावा शेयर किया जा रहा है। जबकि टाटा ग्रुप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में कहा, “टाटा ने इस तरह का कोई बयान जारी नहीं किया है।”

नीचे आप टाटा ग्रुप के आधिकारिक हैंडल द्वारा किए गए ट्वीट को देख सकते हैं।
Mr Tata has not issued any such statement. https://t.co/tIVi6Vgukh
— Tata Group (@TataCompanies) February 15, 2016
सोशल मीडिया पर रतन टाटा को लेकर किए जा रहे दावे को हमने गलत पाया है। हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट होता है कि टाटा ग्रुप ने जेएनयू छात्रों की भर्ती पर कोई प्रतिबंध लगाने की घोषणा नहीं की थी। लोगों को भ्रमित करने के लिए भ्रामक दावा किया जा रहा है।
Tools Used:
Google Keywords Search
Twitter Search
Result: False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022