Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim:
बीजेपी लोकसभा एमपी जी की करतूत देखिये इंसानियत और जनता की रक्षा का शपथ लिए होंगे संविधान पर हाथ रखकर और आज उसी संविधान की धज्जियाँ सरेआम उड़ा रहे हैं। मैं अपील करूंगी कि ऐसे इंसान को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाये और कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।
Bjp लोकसभा एम पी जी की करतूत देखिये इंसानियत और जनता की रक्षा का शपथ लिए होंगे संविधान पर हाथ रखकर और आज उस संविधान की धज्जिया सरे आम उड़ा रहे है मैं अपील करूंगी कि ऐसे इंसान को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाये और कड़ी से कड़ी सजा दी जाये… pic.twitter.com/IjjQMtt0Dx
— Priyanka (@Priyank11533659) October 4, 2019
Investigation:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि भाजपा के सांसद ने एक व्यक्ति को बहुत ही बर्बरता से पीटा है। चूंकि दावे के साथ शेयर किए गए वीडियो में दिखाए गए दृश्य इतने भयावह हैं कि इससे समाज में नफरत या हिंसा फैलने की प्रबल सम्भावना थी इसलिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की।
अपनी पड़ताल के प्रथम चरण में हमने वीडियो में किये गए दावे को ही अपना कीवर्ड बना गूगल सर्च किया। पर इससे हमें कोई भी परिणाम हासिल नहीं हुआ।
अब हमने वीडियो के की-फ्रेम्स के इस्तेमाल से वीडियो के बारे में अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास किया। इसी क्रम में हमने “भीड़ ने युवक को पीट-पीट कर मार डाला” कीवर्ड के साथ गूगल सर्च किया लेकिन हमें इस वीडियो के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
अब हमने वीडियो में बोली जा रही भाषा के आधार पर यह पूर्वानुमान लगाया कि यह बिहार या उत्तर प्रदेश के किसी क्षेत्र की हो सकती है। अब अलग-अलग कीवर्ड्स की सहायता से हमने इस वीडियो के बारे में अधिक जानकारी हासिल करना शुरू किया। इसी क्रम में जब हमने “बिहार में भीड़ ने युवक को मार डाला” कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च किया तो हमें काफी छानबीन के बाद यह जानकारी मिल पाई की बिहार में भभुआ नामक स्थान पर इस तरह की घटना घटी है।
अब हमने भभुआ में घटित इस घटना और वीडियो में मौजूद कथनों की सहायता से फिर से “भभुआ में गोली मारने वाले युवक की भीड़ ने की हत्या” कीवर्ड के साथ गूगल सर्च किया तो सारा मामला हमारे सामने आ गया। दरअसल पूरा मामला यह है कि बिहार के भभुआ में वार्ड सदस्य के पुत्र ने एक युवक को गोली मार दी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। गोली मारने की इस घटना के बाद आरोपी को नगरवासियों ने जमकर पीटा जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई तथा बाद में अस्पताल ले जाने पर उसकी मृत्यु भी हो गई। इस विषय में अधिक जानकारी News18India में प्रकाशित इस लेख से प्राप्त की जा सकती है।
अब हमें घटना की पूरी जानकारी हो चुकी थी लेकिन वीडियो ना मिल पाने की वजह से हमने अपनी पड़ताल जारी रखी। अपनी पड़ताल के दौरान हमने जब अलग-अलग कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च किया तो हमें यह वीडियो कई जगहों पर अलग-अलग दावों के साथ मिलने लगी।
एक और लिंचिंग
ये घट्ना भभुआ नगर की बताई जा रही है
जहां आतंकी भीड ने एक मुस्लिम युवक की जान ले ली जय श्री राम बोल कर….#NewIndia pic.twitter.com/0WA7AN12Cq— ★Sadiya★ (@SadiyaSadaf3) October 3, 2019
नारा ए तकबीर – भभुआ कैमूर (#बिहार ) का विडिओ जिसमे कूछ…
भभुआ कैमूर (#बिहार ) का विडिओ जिसमे कूछ #ना_मर्द #भगवा_आतंकी एक निहत्थे क़ो जय श्री राम का नारा लगाकर लिंच करते हुए! #वाया_वोटशोप
भभुआ कैमूर (#बिहार ) का विडिओ जिसमे कूछ… – Aao Majlis Se Jude
भभुआ कैमूर (#बिहार ) का विडिओ जिसमे कूछ #ना_मर्द ??#भगवा_आतंकी एक निहत्थे क़ो जय श्री राम का नारा लगाकर लिंच करते हुए!
#हिन्दुराष्ट्र #हिन्दूतालिबान… – Dhirendra Pratap
हिन्दुराष्ट्र #हिन्दूतालिबान #भगवाआतंकवाद का यह वीडियो बिहार से है- नितिश कुमार के बिहार में कानून का राज पूरी तरह खत्म हो गया है भगवां गुंडाराज चल…
यह दावा फेसबुक पर भी काफी वायरल हो रहा था। कहीं इसे भीड़ की गलती तो कहीं इसे भगवाधारी गुंडों की करतूत बताया जा रहा था। कांग्रेस के समर्थन वाले पेजों के द्वारा इस घटना के माध्यम से बीजेपी तथा आरएसएस पर भी सवाल खड़े किये जा रहें हैं।
एक तरफ जहाँ फेसबुक पर इस घटना को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहें हैं तो वहीं City News Jharkhand नामक चैनल द्वारा इस घटना का एक वीडियो शेयर किया गया है।
हमें इस घटना के बारे में कुछ समाचार एजेंसियों एवं न्यूज़ चैनलों में प्रकाशित खबर से पूरी जानकारी मिल चुकी थी तो वही हमारे मन में अब भी पूरे मामले को लेकर कुछ सवाल थे। इन्ही सवालों के जवाब जानने के लिए हमने कैमूर के पुलिस अधीक्षक से बात की। पुलिस अधीक्षक ने बताया, “यह घटना आपसी रंजिश की वजह से हुई है। पार्षद पुत्र ने एक युवक को गोली मार दी जिसकी चिकित्सा के दौरान मृत्यु हो गई उसके बाद भीड़ ने पार्षद पुत्र को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे युवक की भी अस्पताल में मृत्यु हो गई। यह मामला कहीं से भी सांप्रदायिक नहीं है, यह एक आपराधिक मामला है। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस मामले में अपनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील करते हुए शांति एवं सौहार्द बनायें रखने की सलाह दी है।”
पुलिस अधीक्षक के बयान से यह साबित होता है कि युवक की पिटाई करने वाली भीड़ में भाजपा का कोई भी सांसद मौजूद नहीं है और ना ही इस मामले का कोई सांप्रदायिक पहलू है।
Tools Used:
Result: Misleading
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022