Authors
Claim
समुदाय विशेष ने तोड़ी महाराष्ट्र के गोंदिया में स्थित 400 साल पुरानी शिव मूर्ति
But today afternoon I got news by local media that the Statue of lord Shiva vandalised by peaceful.
Actually peaceful not broke the Statue they broke social harmony, trust and all in one go.
This is a lesson for us all that they teach us is “Fuck Ganga Jamuni Tehzjeeb”.
3/3 pic.twitter.com/lXqS6MYmMv— Ā̷̢̅̈͆̉̔̚bhyuday HMP (@craziestlazy) July 26, 2019
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के प्रतापगढ की भगवान शिव की 400साल पुरानी 20फिट ऊंची मूर्ति को अराजकतत्वों द्वारा तोड़ा…….. अब इस खबर को निंदनीय कहकर छोडना उचित नहीं होगा बल्कि कठोर कार्यवाही हो । pic.twitter.com/03pKaotuTo
— Kusum Chauhan (@KusumVHP) July 27, 2019
Verification
दरअसल सोशल मीडिया पर एक खबर लगातार तूल पकड़ रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के गोंदिया में मौजूद शिव प्रतिमा को समुदाय विशेष के लोगों ने तोड़ दिया है।
(महाराष्ट्र) गोंदिया जिले के मोरगांव अर्जुनी तहसील के प्रतापगढ़ में हिंदूओं के प्राचीन धार्मिक स्थान शंकर जी के मंदिर में तोड़फोड़ और भोले बाबा की प्रतिमा को आग लगा हिंदूओं की आस्था को ठेस पहुंचाई गई हैं!
सोते रहो हिंदूओं,ये आग एक दिन तुम्हारे घरों को भी भस्म कर देंगी,तब जागना,, pic.twitter.com/BShzhQnNKj— सुशील गर्ग (@grgsushil02) July 27, 2019
https://t.co/BWHSDISvje शिव जी की मूर्ति टूटी जरूर है लेकिन क्या यह मूर्ती जानबूझकर तोड़ी गई है ? इसकी जाँच हो रही है ? जाँच हो रही है ? … … हो गई जाँच। थोड़ी निन्दा हो गई और बात खत्म। @PMOIndia @narendramodi @narendramodi_in @myogiadityanath @MrsGandhi @RituRathaur
— ~ आज़ाद हिंदुस्तानी ~ (@AazadHindustani) July 27, 2019
एक यूजर ने लिखा है कि “आज ही स्थानीय मीडिया में यह बात सामने आई है कि शिव की यह विशाल मूर्ति कुछ ‘शांतिदूतों’ ने तोड़ दी है। शांति दूतों ने असल में भगवान की प्रतिमा नहीं, बल्कि सौहार्द को तोड़ा है और यह सन्देश दिया है कि ‘गंगा-जमुनी तहजीब’ कुछ नहीं होती है।” इस खबर को ट्विटर और फेसबूक पर अलग-अलग दावों के साथ लगातार शेयर किया जा रहा है।
दरअसल महाराष्ट्र के गोंदिया में एक पहाड़ी पर 20 फीट ऊंची भगवान शिव की मूर्ति है जिसके टूटने की खबर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि मूर्ति कई जगह से जली हुई है जिसे देख कर लगता है कि आकाशीय बिजली गिरने की वजह से यह मूर्ति टूटी होगी क्योंकि पिछले कई दिनों से इलाके में भारी बारिश हो रही है। ये मूर्ति 20 फीट ऊंची थी, जिस वजह से किसी व्यक्ति द्वारा इसे तोड़ा जाना संभव नहीं लगता है। इसके साथ ही अधिकारियों ने जल्द ही नई मूर्ति स्थापित करने की बात कही है। यहां तक की राज्य के पूर्व मंत्री राजकुमार बदौले मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। हमारी पड़ताल में पता लगा इस खबर को गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है। क्योंकि महाराष्ट्र के गोंदिया में शिव जी की मूर्ति तो टूटी है लेकिन इसको शांतिदूतों द्वारा नहीं तोड़ी गई है। बल्कि शिव जी की मूर्ति आकाशीय बिजली गिरने की वजह से टूटी होगी। इसकी जांच अधिकारियों द्वारा कि जा रही है।
Tools Used
- Google Reverse Image
- Twitter Advanced Search
Result: Misleading