शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

Homeहिंदीट्विटर पर नीता अम्बानी ने किया CAA का समर्थन? जानिये वायरल दावे...

ट्विटर पर नीता अम्बानी ने किया CAA का समर्थन? जानिये वायरल दावे का पूरा सच

Claim:

नीता अंबानी के CAB सपोर्ट करने से लोगों ने जियो सिम छोड़ना चालू किया आप कब पोर्ट कर रहे हैं जिओ सिम?

Verification:

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है और जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में वीर देशभक्त नाम के यूजर ने ट्विटर पर एक ऑडियो क्लिप शेयर की है। वायरल क्लिप में दावा किया जा रहा है कि नीता अंबानी ने नागरिकता संशोधन कानून और NRC का समर्थन कर रही है। जिसके चलते मैं जियो सिम को पोर्ट कराना चाहता हूं। कुछ दिनों में मेरे साथी भी आ जाएंगे वो लोग भी अपने जियो सिम को पोर्ट कराएंगे। मैं CAB और NRC के सख्त खिलाफ हूं, मैं नीता अंबानी का नुकसान कराना चाहता हूं चाहे 1 पैसे का ही कराऊं।

कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो क्लिप को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें News18 और दैनिक भास्कर का लेख मिला। लेख से हमने जाना कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी के नाम से कई ट्वीट वायरल हो रहे हैं। ट्विटर पर नीता अंबानी के नाम से फेक अकाउंट बनाकर कई ट्वीट किए गए हैं। इसमें सभी ट्वीट नागरिकता संशोधन कानून पर हैं।

रिलायंस की तरफ से बताया गया है कि नीता अंबानी का अपना कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है और उनकी शिकायत पर फेक अकाउंट को ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया है।  

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी के नाम से बनाए गए फेक अकाउंट को यहां देखा जा सकता है।

हमारी पड़ताल में हमने पाया कि ट्विटर पर नीता अंबानी के नाम से शेयर किए जा रहे ट्वीट को हमने गलत पाया है।   

Result: False

Tools Used:

Google Keywords Search 

(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

Most Popular