शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024

Homeहिंदीउत्तर-दक्षिण कोरियाई समकक्षों की मुलाक़ात का एक साल पुराना एडिटेड क्लिप गलत...

उत्तर-दक्षिण कोरियाई समकक्षों की मुलाक़ात का एक साल पुराना एडिटेड क्लिप गलत दावे के साथ वायरल

Claim:

क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी उत्तर कोरिया नहीं गए?

Verification:

ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। वायरल क्लिप में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग (Kim Jong) और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे (Moon-Jae) साथ में नज़र आ रहे हैं। वीडियो में किम जोंग (Kim Jong) और मून जे- इन (Moon-Jae) साथ में चल रहे होते हैं और देखते ही देखते एक ढक्कन खुलता है। इसके साथ ही दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ज़मीन के अंदर गिर जाते हैं।

कुछ गूगल टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से हमने वायरल वीडियो को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें CNN और AP News का लेख मिला। लेख से हमने जाना कि ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।

पड़ताल के दौरान पता चला कि वीडियो उस दौरान का है जब उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (Kim Jong) को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून-जे-इन (Moon-Jae) ऐतिहासिक वार्ता के लिए डेमुनिट्राइज़्ड ज़ोन (DMZ) में पनमुनजोम नामक जगह एक साथ मिले थे और सैन्य सीमांकन रेखा को पार किया था।

YouTube पर भी असली वीडियो मिला जहां हमने जाना कि यह क्लिप अभी की नहीं बल्कि 26 अप्रैल साल 2018 की है।

हमारी पड़ताल में हमने किम जोंग और मून-जे-इन के वायरल वीडियो को 1 साल पुराना पाया है। पड़ताल में हमने यह भी जाना कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।

Result: Manipulated

Tools Used:

  • Google Reverse Image Search
  • Google Keywords Search
  • YouTube Search

Most Popular