Authors
Claim:
एक गरीब बुजुर्ग को बेरहमी से पीटता हुआ कोई मानव तो नहीं हो सकता है।
एक गरीब बुजुर्ग को बेरहमी से पीटता हुआ कोई मानव नहीं हो सकता मेरा अनुरोध @UPPViralCheck से अगर ये घटना हमारे राज्य की है तो ऐसे दानव पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए. @Uppolicepic.twitter.com/4ACOsjqxJ6
— दुष्यंत नागर (@DushyantNaagar) November 15, 2019
Verification:
ट्विटर पर इन दिनों एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक बुजुर्ग को बेरहमी से पीटते हुए नज़र आ रहे हैं। ट्विटर पर वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक गरीब बुजुर्ग को बेरहमी से पीटता हुआ कोई मानव तो नहीं हो सकता है।
कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें ETV Bharat और One India का लेख मिला। पड़ताल में हमने वायरल वीडियो को राजस्थान के नागौर जिले का पाया है।
वीडियो क्लिप में नज़र आ रहे 5-6 लोग गरीब बुजुर्ग को तार चोरी करने के आरोप में पीट रहे हैं। वहीं लेख पढ़ने से हमने जाना कि बुजुर्ग सांभर का निवासी है जो अपनी खोई हुई गायों की तलाश में संभार झील की तरफ गया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को हमारी पड़ताल में हमने राजस्थान के नागौर जिले का पाया है। इस वीडियो का यूपी राज्य से कोई ताल्लुक नहीं है।
Tools Used:
- Google Keywords Search
Result- Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)