Claim-
Fastest growing economies in Asia:
Bangladesh – 8.13%
Nepal – 7.9%
Bhutan – 7.4%
China – 6.9%
Myanmar – 6.8%
Philippines – 6.7%
Malaysia – 5.9%
Pakistan – 5.4%
Indonesia – 5.1%
India – 5%
Narendra Modi is India’s first PM in 72 years to take India’s #GDP growth below Pakistan’s
हिंदी अनुवाद – 72 सालों में भारत की GDP का स्तर पाकिस्तान से कम ले जाने वाले नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।
Verification-
एक टीवी डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से GDP का फुलफॉर्म पूछे जाने के बाद, सोशल मीडिया में GDP से सम्बंधित कई तरह ख़बरें सुर्ख़ियों में हैं। इसी बीच
newschecker.in टीम को ट्विटर पर एक सन्देश प्राप्त हुआ। ट्वीट में कुछ देशों के GDP ग्रोथ के आंकड़े दिखाकर दावा किया गया है कि नरेंद्र मोदी के राज में 72 सालों में पहली बार भारत की GDP का स्तर पाकिस्तान से कम हुआ है।
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने गूगल को खंगाला। जहां
economics times में प्रकाशित एक लेख से पता चला कि भारत की GDP ग्रोथ में गिरावट आयी है लेकिन इसका स्तर पाकिस्तान से कम होने का कोई जिक्र नहीं था।
दावे का सच जानने के लिए गूगल पर अपनी खोज जारी रखी। खोज के दौरान हमे
economics times का एक और लेख प्राप्त हुआ। 30 सितंबर साल 2019 को प्रकाशित इस लेख में भारत के जीडीपी ग्रोथ स्तर में सुधार होने की बात कही गयी है। लेकिन वर्ल्ड बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की वेबसाइट को खंगालने पर प्राप्त डाटा के मुताबिक भारत की जीडीपी का स्तर पाकिस्तान से कई गुना अधिक है।
इसके बाद हमने ‘अंतर्राष्ट्रीय
मुद्रा कोष’ की वेबसाइट को खंगाला जहां पता चला कि भारत का जीडीपी स्तर पाकिस्तान से अधिक है।
भारत जीडीपी –
पाकिस्तान जीडीपी –
उपरोक्त दोनों वेबसाइट में प्रकाशित डाटा के मुताबिक़ भारत का जीडीपी स्तर पाकिस्तान से अधिक है। इसलिए हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।
Tools Used
Result- Misleading