गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024

Homeहिंदी2016 के वीडियो को अभी का बताकर सोशल मीडिया पर किया गया...

2016 के वीडियो को अभी का बताकर सोशल मीडिया पर किया गया शेयर 

Claim:

पुणे में गणेश भक्तों ने गणपति विसर्जन के दौरान एम्बुलेंस को तुरंत रास्ता दिया।

Verification:

ट्विटर पर गणपति विसर्जन का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में नज़र आ रहा है कि वहां मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस का सायरन सुनते ही तुरंत गाने को बंद कर पहले एम्बुलेंस को रास्ता दिया। ट्विटर पर इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि पुणे में गणेश भक्तों ने गणपति विसर्जन के दौरान एम्बुलेंस को तुरंत रास्ता दिया।

ट्विटर पर इस वीडियो को 3300 बार शेयर किया जा चुका है और 10 हजार 800 बार लाइक भी किया गया है। 

वायरल वीडियो को पहले हमने अलग-अलग कीवर्डस की मदद से YouTube पर खंगाला जहां हमें वायरल हो रहा वीडियो भी मिला। नीचे दिखाई गई वीडियो को देखने के बाद हमें जानकारी मिली कि वायरल हो रही गणपति विसर्जन की वीडियो अभी की नहीं बल्कि 2016 की है।

इसके साथ ही वायरल हो रही वीडियो पर हमें India Times और Daily Motion का लेख भी मिला जिसकी मदद से हमने जाना कि वायरल हो रहा वीडियो पुणे का तो है लेकिन 2016 का है।

हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल हो रही गणपति विसर्जन की वीडियो 3 साल पुरानी यानि सितंबर 2016 की है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

Tools Used

  • inVID
  • YouTube

Result: Old Video

Most Popular