Authors
Claim:
चांद पर जाने से पेट नहीं भरता, बैंकॉक जाने से भरता है- राहुल गांधी
चांद पर जाने से पेट नहीं भरता,
बैंकाक जाने से भरता हैं – राहुल गांधी— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 14, 2019
Verification:
विधानसभा चुनावों को लेकर महाराष्ट्र और हरियाणा में राजनीतिक पार्टियों के प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। इसी बीच महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी लातूर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा था। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक खबर शेयर हो रही है। दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चांद पर जाने से पेट नहीं भरता, बैंकॉक जाने से भरता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर पर यह खबर बहुत शेयर हो रही है।
चांद पर जाने से पेट नहीं भरता।
– राहुल गांधी @RahulGandhi @INCIndiaपेट भरने से कुछ नहीं होता, पेट के नीचे भी कुछ होता है जिसके लिए लोगों को बैंकॉक तक भटकना पड़ता है।
-चिद्दू बाबा (मसाज वाले)।— Subir Sarkar ji™ (@subir_ji) October 14, 2019
चाँद पर जाने से पेट नहीं भरता
और बैंकॉक जाने से जो भरा होता है वो खाली हो जाता हैराहुल गांधी @RahulGandhi जी इस विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से चुनाव प्रचार करने के लिए आपका सहृदय आभार।
pic.twitter.com/yDQzt9FFvV— DINESH CHAWLA (@dinesh_chawla) October 14, 2019
कुछ कीवर्ड की मदद से हमने राहुल गांधी की वायरल हो रही खबर को खंगाला। YouTube पर हमने Congress के आधिकारिक चैनल को खंगाला। वहां हमने राहुल गांधी की लातूर में चुनावी रैली को सुना।
महाराष्ट्र के लातूर में की गई चुनावी जनसभा को हमने सुना जिससे पता चला कि राहुल गांधी द्वारा ऐसे शब्द नहीं कहे गए थे। पड़ताल के दौरान हमें वायरल खबर से संबंधित ABP News का एक लेख मिला।
हमारी पड़ताल में हमने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में पोस्ट की गई खबर को गलत पाया। लोगों को भ्रमित करने के लिए सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे किए जा रहे हैं।
Tools Used:
- You Tube Search
- Google Keywords Search
Result: False