शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

Homeहिंदीरेशमी नायर ने कैंसिल की थी उबर कैब, रेशमा के नाम पर...

रेशमी नायर ने कैंसिल की थी उबर कैब, रेशमा के नाम पर सोशल मीडिया में फैलाई जा रही अफवाह

Claim

रेशमा ने सिर्फ इसलिए Uber की सर्विस नहीं ली थी क्योंकि गाड़ी पर हनुमान जी की फ़ोटो लगी थी, और अमित शुक्ला पे इतना बवाल?

Verification

सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक खबर जिसमें दावा किया जा रहा है कि “रेशमा ने सिर्फ इसलिए Uber की सर्विस नहीं ली थी क्योंकि गाड़ी पर हनुमान जी की फ़ोटो लगी थी, और अमित शुक्ला पे इतना बवाल? दोगली मीडिया ने रेशमा के मुद्दे को नहीं उठाया पर शुक्ला जी ने मुद्दे को जरूर उठाया

ट्विटर पर इस खबर को अब तक 3500 बार शेयर किया गया है और 6500 बार लाइक भी किया जा चुका है। पड़ताल में पता चला कि ट्विटर पर किया जा रहा दावा जिसमें रेशमा नाम की लड़की का ज़िक्र किया जा रहा है वह गलत है। वास्तव में जिस लड़की ने कैब पर हनुमान की फोटो लगी होने पर उसे कैंसिल किया था उसका नाम रेशमी आर नायर है।

इसकी जानकारी हमें ABP News के एक वीडियो से प्राप्त हुई।

खोज के दौरान रेशमी आर नायर की फेसबुक प्रोफाइल को खंगाला जहां हमें एक पोस्ट दिखाई पड़ी जो उबर कैब कैंसिल करने के मसले पर लिखी गई थी।

रेशमी आर नायर’ की फेसबुक प्रोफाइल से हमें जानकारी मिली कि वह पेशे से मॉडल हैं और बैंगलोर की रहने वाली है। 

हमारी पड़ताल ने इस खबर को 1 साल पुराना पाया जबकि ट्विटर पर इसे हालिया सन्दर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है।

अमित शुक्ल नामक व्यक्ति द्वारा मुस्लिम राइडर होने के चलते जोमैटो से खाने का आर्डर कैंसिल करने के बाद इस तरह का मामला सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

Tools Used

  • Google Reverse Image
  • Twitter Advanced Search

Result- Misleading

Most Popular