Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
RBI बंद कर रहा है 2000 रुपए के नोट

सोशल मीडिया पर आजतक न्यूज़ चैनल के कुछ स्क्रीनशॉट वायरल किए जा रहे हैं। इनके साथ दावा किया जा रहा है कि RBI 2000 के नोट बंद करने वाली है। 31 दिसंबर तक 2000 के सभी नोट वापस ले लिए जाएंगे। हालांकि इन सक्रीनशॉट्स को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि दिख रही हेडलाइन में या तो ‘?’ लगा है या ‘!’ यानि कि चैनल भी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है।


आजतक Viral Test नाम से एक प्रोग्राम चलाता है जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेक न्यूज़ की पड़ताल की जाती है हो सकता है कि ये स्क्रीनशॉट उसी प्रोग्राम के हों। इंडिया टुडे के ही तेज़ चैनल के फेसबुक पेज पर हमें वो वीडियो भी मिल गया जिससे ये स्क्रीनशॉट्स लिए गए हैं।
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर इस तरह की खबर वायरल हुई थी। जिसमें दावा किया गया कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया 1000 रुपए का नया नोट जारी कर रहा है। साथ ही 1 जनवरी 2020 से RBI 2000 रुपए का नोट वापस लेगा। दावे के साथ कहा गया है कि लोग 10 अक्टूबर 2019 से 2000 रूपए का नोट नहीं बदल पाएंगे।
Central Reserve Bankof India
Releasing new
Rs.1000/-notes on
1stJanuary 2020
Reserve Bank taking back all the Rs.2000/-notes
You can only exchange Rs50,000/-in10 days. So, kindly start changing your 2000/-notes immediately
After10th October 2019 you cannot change Rs.2000 notes— Zohair malkapurwala (@Zoher89751009) October 6, 2019
वायरल खबर की सच्चाई जानने के लिए हमने RBI की वेबसाइट को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमने जाना कि RBI की वेबसाइट पर इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं है। इस तरह की सूचना RBI अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जरूर देता है।

इसके साथ ही आप देख सकते हैं कि 4 अक्टूबर 2019 को RBI ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी 1000 रूपए के नए नोट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Fourth Bi-Monthly Monetary Policy Press Conference 2019-20, Friday, October 04, 2019 https://t.co/sTKPLHOT0o
— ReserveBankOfIndia (@RBI) October 4, 2019
इससे पहले भी कई बार 2000 के नोट बंद होने की खबरें वायरल हुई हैं।
पड़ताल के दौरान हमें Times of India का एक लेख मिला, जनवरी 2019 को छपे इस लेख के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट की छपाई को कम कर दिया है। जिसके बाद एक बार फिर 2000 के नोट बंद होने वाली ख़बर चर्चा में आई।
हालांकि RBI की तरफ से 2000 का नोट बंद किए जाने की कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है। इस तरह की झूठी ख़बर फैला कर लोगों को डराया जा रहा है।
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022