गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024

HomeहिंदीSatire: सऊदी अरब के एक शख्स ने बेटे को जन्मदिन पर दिए...

Satire: सऊदी अरब के एक शख्स ने बेटे को जन्मदिन पर दिए 2 एयरबस विमान

Claim

सऊदी अरब के एक शख्स ने गलती से अपने बेटे के जन्मदिन पर ए 350 के 2 एयर बस खरीद लिए

Verification

सऊदी के एक शख्स ने गलती से अपने बेटे के जन्मदिन पर 2 एयरबस A350 खरीद लिए, ये ख़बर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फेसबुक और ट्विटर हर जगह ये खबर ट्रेंड कर रही है। जिसको आप नीचे देख सकते हैं।

पड़ताल के दौरान सबसे पहले हमने The Thin Air को फेसबुक पर खंगाला क्योंकि The Thin Air द्वारा ही सोशल मीडिया पर इस खबर को साझा किया गया था। फेसबुक पर इस पेज को खंगालने पर हमें जानकारी मिली कि The Thin Air केवल व्यंग ही साझा करता है। इस वेबसाइट पर छपे लेख के मुताबिक साउदी अरब का एक शख्स अपने बेटे को जन्मदिन पर देने के लिए तोहफा ढूंढ रहा था। चूंकि उसके बेटे को हवाई जहाज़ों में दिलचस्पी थी उसने उसे हवाई जहाज़ देने की सोची और एयरबस को फोन किया लेकिन अंग्रेजी भाषा ठीक से न समझ पाने के कारण उसने एक की जगह दो हवाई जहाज़ों के पैसे दे दिए। इस पूरी ख़बर में कहीं भी उस व्यक्ति के नाम का ज़िक्र नहीं किया गया है।

इस ख़बर को कई बड़े मीडिया संस्थानों ने भी छापा था हालांकि सच्चाई सामने आने पर सभी ने इस ख़बर को हटा लिया।

Tools Used

  • Google Search
  • Twitter Advanced Search

Result: Satire

Most Popular