शुक्रवार, दिसम्बर 20, 2024
शुक्रवार, दिसम्बर 20, 2024

Homeहिंदीभजन में लीन युवक पर सिख या जैन धर्म के लोगों ने...

भजन में लीन युवक पर सिख या जैन धर्म के लोगों ने नहीं किया जानलेवा हमला

Claim

गाजीपुर में भजन गा रहे युवक को पीटने वाले किस समुदाय के थे?

Verification

ट्विटर पर एक खबर शेयर की जा रही है जिसमें दावा किया गया है कि “गाजीपुर में भजन गा रहे युवक को दूसरे समुदाय के युवकों ने पीटा” वायरल खबर की पड़ताल के दौरान हमें अमर उजाला और पत्रिका का लेख मिला। ट्विटर पर शेयर हो रही अखबार की तस्वीर ‘पत्रिका’ की है। खबर के मुताबिक भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बलभद्र गांव में सुबह-शाम भजन बजाने से नाराज एक समुदाय के लोगों ने युवक को मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दीपक अपने घर पर सुबह- शाम सावन माह का भजन सुनने के लिए बजाता था। वहीं सामने रह रहे एक समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति करने के साथ कई बार बंद करने की चेतावनी भी दी गई, लेकिन युवक द्वारा ऐसा नहीं किया। इससे नाराज सरफुद्दीन व उसके दो बेटों ने मिलकर रविवार की शाम युवक को घर से बाहर निकाल लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस संबंध में कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी गतिविधियों पर नजर बनाई गई है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।

Tools Used

  • Google Search

Result- Misleading

Most Popular