Authors
Claim:
कहते है इतिहास वही लिखता है,जिसका शासन हो,और भारत तो 1000 साल गुलाम रहा। दिल्ली लालकिला किसने बनवाया था पूछने पर लोग कहेंगे शाहजहां 1628 में शाहजहां शाषक बना और 1628 में ही लालकिले मे पार्शियन राजदूत का स्वागत कर रहा है। अगर लालकिला 1639 में बना तो शाहजहां 28 में वहा क्या कर रहा है?
कहते है इतिहास वही लिखता है,जिसका शाषन हो,और भारत तो 1000साल गुलाम रहा।दिल्ली लालकिला किसने बनवाया था पूछने पर लोग कहगे शाहजहां
1628 मेशाहजहां शाषक बना और 1628 मे ही लालकिले मे पार्शियन राजदूत का स्वागत कर रहा है
अगर लालकिला 1639मे बना तो शाहजहा 28मे वहा क्या कर रहा है@RSSorg pic.twitter.com/UI30Bn18Fy
— Anamika_Patel (@TheHind08366504) October 31, 2019
Verification:
ट्विटर पर एक दावा किया जा रहा है कि भारत तो 1000 साल गुलाम रहा। दिल्ली का लालकिला किसने बनवाया था पूछने पर लोग कहेंगे शाहजहां। 1628 में शाहजहां शासक बना और 1628 में ही लालकिले में पार्शियन राजदूत का स्वागत कर रहा है अगर लालकिला 1639 में बना तो शाहजहां 28 में वहां क्या कर रहा है? इस ट्वीट को अब तक 123 लोगों द्ववारा शेयर किया जा चुका है और 292 बार लाइक भी किया गया है।
कुछ अलग-अलग कीवर्डस की मदद से हमने वायरल दावे को खंगाला जहां हमें इससे संबंधित YouTube पर कुछ वीडियो मिली
Doordarshan और RStv के वीडियो को देखने के बाद हमने जाना कि लाल किले की नीव 1639 में रखी गई थी और इसके 9 साल बाद लाल किले का निर्माण हो गया था।
हमारी पड़ताल में हमने ट्विटर पर किए जा रहे दावे को गलत पाया है। पड़ताल के दौरान हमने जाना कि शाहजहां ने लाल किले की नींव 1639 में रखी थी जिसको तैयार होने में 9 साल लग गए थे।
Tools Used:
- Google Keywords Search
- Google Reverse Image Search
Result: False