Claim
भारत में रह रहे किराये के काले अंग्रेज़ो…देखो तुम्हारे बच्चों को क्या बना दिया गया है
Verification
फेसबुक पर अपलोड एक वीडियो को कई शेयर के साथ हज़ारो व्यूज़ मिल रहे हैं। वीडियो में कुछ स्कूली बच्चे अभद्र नृत्य करते नजर आ रहें हैं। वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर का दावा है कि यह भारत के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हैं, भारतीय माता-पिता पश्चिमी संस्कृति के पीछे भागने के चक्कर में ऐसे स्कूलों में बच्चों का दाखिला करा रहे हैं जहां उन्हें ये सब सीखना पढ़ रहा है।
स्क्रीनशॉट्स की मदद से हमने इस वीडियो को Google पर सर्च किया। इस दौरान YReady नामक वेबसाइट पर वायरल वीडियो किसी अन्य भाषा के शीर्षक के साथ प्राप्त हुआ।
लेकिन यहां पर वीडियो से संबंधित कोई जानकारी प्रकाशित नहीं हुई थी। ज्यादा जानकारी के लिए हमने एक बार फिर Google की मदद ली, जिसके बाद हमें Deccan Chronicle का साल 2016 में प्रकाशित एक लेख मिला जिसमें वायरल वीडियो से मेल खाती तस्वीरें छापी गई थीं।
लेख के मुताबिक वीडियो क्यूबा देश के हवाना का है, इस वीडियो को नाच रहे बच्चों में से एक के पिता ने शेयर किया था जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया।
2016 में ही Daily mail ने भी इस ख़बर को प्रकाशित किया है। लेख में जिक्र किया गया है कि किस तरह वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा हो गया।
2016 के इस वीडियो को भारत का बताकर सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है ताकि लोगों को भ्रमित किया जा सके।
Tools Used
Result: Misleading