Verification –
सोशल मीडिया पर झारखण्ड की एक लड़की का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को हज़ारों बार रिट्वीट और लाइक किया गया है।
वीडियो में एक जख़्मी युवती स्थानीय लोगों से मदद मांगते हुए दिख रही है। वीडियो पोस्ट करने वाले का दावा है कि एक विशेष समुदाय का युवक हिन्दू युवती को घुमाने के उद्देश्य से बाहर ले गया था जहां उसने चाकू से युवती का गर्दन काटकर मारने की कोशिश की। इस दौरान युवती के आवाज लगाने पर पास से गुजर रहे हिन्दू युवक ने युवती की जान बचाई।
वीडियो की सत्यता जानने के लिए
newschecker.in की टीम ने इसको गूगल पर खंगाला। खोज के दौरान हमें दैनिक
भास्कर के एक लेख में वायरल वीडियो प्राप्त हुआ। लेख के मुताबिक वायरल वीडियो झारखण्ड में रांची जिले के पिठोरिया घाटी के पास का है। जहां रविवार को एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर बेवफाई का आरोप लगते हुए उसे जान से मारने की कोशिश की।
लेख के अनुसार युवती द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर नाराज प्रेमी ने चाकू से वार कर दिया।जिसके चलते युवती के गर्दन पर हल्की चोट लग गई। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने प्रेमी युवक को पकड़ कर पहले पीटा और फिर पिठोरिया पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद से युवती दहशत में है।
मामले की बारीकी से जाँच के लिए हमने झारखण्ड के लोकल न्यूज़ एजेंसीज की खबरों को खंगाला जहां हमें
ETV के एक लेख पर घटनाक्रम की पूरी जानकारी प्राप्त हुई।
लेख के मुताबिक प्रेमी अरविंद ने अपनी प्रेमिका पर आरोप लगाया कि वह किसी दूसरे युवक से भी प्यार करती है और उसके साथ उसका अवैध संबंध है। इस बात को लेकर प्रेमी और प्रेमिका में तू-तू-मैं-मैं हुई इन्हीं बातों को लेकर दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि अरविंद ने आवेश में आकर चाकू से अपनी प्रेमिका के गर्दन पर वार कर दिया।
पड़ताल में हमने पाया की युवक किसी अन्य समुदाय का नहीं बल्कि हिन्दू ही है, इसलिए वायरल हो रहा दावा भ्रामक है।
Tool Used
Result -Misleading