रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

Homeहिंदीयमुना एक्सप्रेस वे पर वर्षों पूर्व हुए सड़क हादसे को मुंबई–पुणे एक्सप्रेस...

यमुना एक्सप्रेस वे पर वर्षों पूर्व हुए सड़क हादसे को मुंबई–पुणे एक्सप्रेस वे का बताकर किया गया शेयर

Claim:

मुम्बई – पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर टोल नाका के बाद लोनावाला सेक्टर पार करते समय सभी सावधान रहें। बहुत अधिक कोहरा और धुंध है, इस वीडियों के देखें। 

Verification:

राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी ने लोगों के होश उड़ा रखे हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत समूचा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है। दिल्ली की ठंड इस बार नए रिकॉर्ड बनाने को तैयार है। मौसम विभाग ने दिसंबर महीने को 118 साल में सबसे सर्द महीना घोषित कर दिया गया है। वहीं लो विजिबिलिटी के कारण ट्रेन घंटों लेट चल रहीं हैं और दिल्ली से जाने वाली कई फ्लाइट्स को कैंसल भी कर दिया गया है। 

उत्तर भारत में हो रहे घने कोहरे के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक सड़क हादसे की वीडियो शेयर हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे घने कोहरे की वजह से आपस में कारों की टक्कर हो रही है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टोल नाका के बाद लोनावाला सेक्टर पार करते समय सभी वाहन सावधान रहें। 

देखा जा सकता है कि फेसबुक पर भी वायरल वीडियो को कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है। 

कुछ कीवर्ड्स और टूल्स की मदद से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें Hindustan Times और India Today का लेख मिला। लेख से हमने वायरल वीडियो को 7 नवंबर, 2017 का पाया है। यह वीडियो नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे का है जहां घना कोहरा होने के कारण 18 गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई थी। 

Dense fog leads to car pile-ups on Yamuna Expressway in Greater Noida, 6 hurt

india Updated: Nov 08, 2017 18:01 IST Six people were injured when 13 vehicles were caught in a pile-up on the Yamuna Expressway in Greater Noida’s Dankaur area due to low visibility on Wednesday morning, police said, as commuters in several parts of the national capital region were affected by this year’s worst spell of air pollution.

Dense fog leads to massive collision on highway

Eighteen cars rammed into each other on the Agra-Noida Yamuna Expressway due to low visibility. Speeding cars rammed into one another, while people on the footpath are shouting and requesting the drivers to slow down

You Tube खंगालने पर हमें news4rajasthan और NewsX का वीडियो मिला जो कि 7 नवंबर, 2017 को अपलोड किया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। जहां पर दिखाया गया है कि घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुबह आपस में भिड़ी 15-17 गाड़ियां।  

हमारी पड़ताल में हमने सोशल मीडियो पर वायरल हो रही वीडियो को 2 साल पुराना यानि 7 नवंबर, 2017 का पाया है। फेसबुक और ट्विटर पर लोगों को भ्रमित करने के लिए नोएडा एक्सप्रेस-वे के सड़क हादसे की वीडियो को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

Tools Used:

Reverse Image Search

Keywords Search 

You Tube Search

Result: Old Video 

(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

Most Popular