Claim-
योगी सरकार द्वारा विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया।
Verification-
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फरमान सुनाया है। इससे संबंधित कई ख़बरें सोशल मीडिया से लेकर मीडिया के मेन स्ट्रीम में सुर्खियां बटोर रही हैं।
हमने वायरल खबर की प्रमाणिकता जाँचने के लिए गूगल पर खंगालना आरम्भ किया। इस दौरान पता चला कि लगभग सभी बड़े मीडिया संस्थानों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित किया था।
हमने खबर की पुष्टि के लिए बारीकी से गूगल पर खंगाला जहां हिन्दुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर प्रकाशित एक
लेख प्राप्त हुआ। उक्त लेख के मुताबिक उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि ऐसा कोई भी आदेश सरकार द्वारा पारित नहीं हुआ।
खबर की जाँच के लिए हमने एक बार पुनः गूगल पर खोजा। खोज के दौरान हमें
ANI की आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशक द्वारा जारी किया गया पत्र हुआ है। अपने पत्र में उन्होंने उपरोक्त खबर पर सफाई देते हुए कहा कि मीडिया एजेंसियों द्वारा विश्वविद्यालयों में मोबाइल फ़ोन पर प्रतिबंध वाली प्रकाशित / प्रसारित खबर गलत है।
Tools Used
Result- False