Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
सोशल मीडिया पर हर रोज़ कई तरह की जानकारियां साझा की जाती हैं। कई जानकारियां सही होती हैं तो कई तथ्यों के उलट, ऐसे में वो कौन-सी खबरें हैं जो आपको भी सही लगीं लेकिन थीं वो भ्रामक:
इस हफ्ते एक बार फिर ये ख़बर वायरल हुई कि जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वो मोदी सरकार ने कर दिखाया। जो देश पिछले 70 सालों से वर्ल्ड बैंक के कर्ज में डूबा था, नरेंद्र मोदी के सत्ता में आते ही, सिर्फ 6 सालों में ही वर्ल्ड बैंक का सारा कर्ज चुका दिया गया। हालांकि वर्ल्ड बैंक से प्राप्त डाटा से पता चलता है कि भारत अभी वर्ल्ड बैंक के कर्ज से मुक्त नहीं हुआ।
देश के लगभग सभी बड़े मीडिया संस्थानों ने एक खबर अपने चैनल व वेबसाइट पर प्रसारित तथा प्रकाशित की कि योगी सरकार ने सभी विद्यालयों तथा विश्विद्यालयों में मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आदेश पारित किया है। जब कि एक पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशक ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह खबर गलत है।
कितना मूर्ख आदमी है! pic.twitter.com/GxTuBN9IbC
— Avinash Das (@avinashonly) October 21, 2019
सोशल मीडिया पर आजतक का एक स्क्रीनशॉट काफी वायरल हुआ इस स्क्रीनशॉट में दी गई ख़बर के मुताबिक बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार की मोहल्ला क्लिनिक का विरोध किया है और कहा है कि इस योजना से निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को नुकसान पहुंच रहा है। इस स्क्रीनशॉट को शेयर करने वालों में अविनाश दास नाम का वेरिफाइड हैंडल भी शामिल है। वहीं गूगल और आजतक की वेबसाइट पर मनोज तिवारी का ऐसा कोई बयान नहीं मौजूद है।
चोरों और आतंकियो की मौत का मातम मनाने वाला ओवैसी #कमलेश_तिवारी के बलिदान के बाद झूम कर नाचा
ऐसे लगा कि जैसे इसका कोई मिशन सफ़ल हुआ हो.@myogiadityanath @AmitShah और @narendramodi जी, इसका बाहर रहना न जाने और कितने #KamleshTiwari
की हत्या की वजह बनेगा@aimim_national #BindasBol pic.twitter.com/bggFOvUHWU— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) October 20, 2019
सुदर्शन टीवी ने असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो शेयर कर बताया कि उत्तर प्रदेश के हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने नाच कर जश्न मनाया। आपको बता दें कि कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर को हुई थी। जबकि ओवैसी के नृत्य वाला वीडियो 17 अक्टूबर को ही सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया था। वहीं इस वीडियो को लेकर खुद ओवैसी सफाई दे चुके हैं।
AIMIM chief @asadowaisi explains that his ‘dance/Miyan Bhai’ video that got viral was not a dance but a the representation of kite — their electoral symbol. He says, “I have been away from music and I will be in the future.” At the end, he does the same gesture to a loud cheer pic.twitter.com/G0Dzlkhc1T
— TNIE Telangana (@XpressHyderabad) October 19, 2019
हमें अपनों ने लूटा ग़ैरों में कहां वज़न था
जिसने हमको हराया हमारा कज़न था
ً~Pankaja Munde, 24.10.2019 pic.twitter.com/Wwbro5KI1a— Kamlesh K Singh (@kamleshksingh) October 24, 2019
सोशल मीडिया पर पंकजा मुंडे की एक तस्वीर इस दावे के साथ शेयर हुई कि हार के बाद पंकजा कैमरे के समाने ही रोने लगी। इस तस्वीर को कई लोगों ने शेयर किया और पंकजा को खूब ट्रोल किया गया। हालांकि पंकजा की ये तस्वीर टीवी 9 के एक इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट है जिसमें पंकजा नकल कर के बता रही हैं कि उनका भाई ये अफवाह फैला रहा है कि वो हार के बाद रो रही हैं। सच्चाई सामने आने के बाद तस्वीर शेयर करने वाले लोग सफाई देते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने केवल तंज कसने के लिए ये तस्वीर शेयर की थी।
(किसी भी संदिग्ध ख़बर की जानकारी आप Newschecker को ई-मेल के जरिए भेज सकते हैं: checkthis@newschecker.in)
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022