विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक तस्वीर के साथ दावा किया गया कि नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये ने कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताये हैं.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में नागरिकों की मौत, अव्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के साथ-साथ फेक न्यूज़ की बड़ी खेप ले आई है. पिछले साल देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि के चलते सरकार द्वारा संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन समेत कई अन्य उपाय किए गए थे।कोरोना संक्रमण के शुरूआती दौर में फेक न्यूज़ सहित भ्रामक जानकारी शेयर करने वाले यूजर्स की तादाद में बड़ा इजाफा हुआ था.
कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही सोशल मीडिया पर संक्रमण-संबंधी गलत या भ्रामक जानकारियों को शेयर करने वाले यूजर्स भी कम हो गए. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के आते ही सोशल मीडिया पर फिर से फेक या फिर भ्रामक खबरों की बाढ़ आ गई है। कहीं घरेलू उपचारों से संबंधित फेक न्यूज़ और भ्रामक जानकारी शेयर की जा रही है तो वहीं कुछ यूजर्स प्रतिष्ठित डॉक्टर्स और संस्थाओं के नाम पर फर्जी सलाह भी शेयर कर रहे हैं. पिछले एक साल से भी अधिक समय से सोशल मीडिया पर एम्स की डॉक्टर उमा कुमार के नाम पर फर्जी संदेश वायरल हो रहा है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई. जिसमें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कई घरेलू नुस्खे बताये गए हैं. वायरल तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में वर्णित नुस्खे नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये द्वारा बताये गए हैं.
नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये द्वारा बताये गए उपायों के नाम पर वायरल यह दावा फेसबुक, शेयरचैट सरीखे प्लेटफॉर्म्स पर भी खासा वायरल है.

Fact Check/Verification
नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये के नाम पर शेयर किये जा रहे इन नुस्खों की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया कि क्या वायरल तस्वीर में बताये गए नुस्खे सच में नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये या किसी अन्य डॉक्टर ने सुझाया है. इसके लिए हमने नानावती अस्पताल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगालना शुरू किया. जहां हमें मुकेश गुप्ता नामक एक ट्विटर यूजर द्वारा वायरल तस्वीर की सत्यता जानने के लिए किये गए एक ट्वीट के जवाब में नानावती हॉस्पिटल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. जिसमें जानकारी दी गई है कि वायरल तस्वीर में सुझाये गए घरेलू नुस्खे नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये या किसी अन्य डॉक्टर द्वारा नहीं बताये गए हैं. साथ ही नानावती अस्पताल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किये गए इस ट्वीट में यह भी जानकारी दी गई है कि विटामिन सी युक्त भोजन शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक होते हैं, लेकिन बिना किसी चिकित्सक की सलाह के कोई कदम नहीं उठाना चाहिए.
नानावती अस्पताल के डॉक्टर के नाम पर शेयर की जा रही घरेलू नुस्खों की यह सूची है फर्जी
नानावती अस्पताल के डॉक्टर के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा पिछले साल भी काफी वायरल हुआ था. तब हमारी टीम द्वारा इस दावे की पड़ताल कर इसे गलत साबित किया गया था. इस विषय पर अंग्रेजी में प्रकाशित हमारी फैक्ट-चेक रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है. गौरतलब है कि पिछले साल जब यह दावा वायरल हुआ था उस वक्त भी नानावती अस्पताल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसे फर्जी बताया गया था.
इस लेख के माध्यम से हम अपने पाठकों से यह अपील करते हैं कि वे किसी भी असत्यापित जानकारी पर विश्वास कर डॉक्टरों की सलाह को इग्नोर ना करें. संभव है कि किसी तस्वीर या वीडियो में कोरोना के इलाज को लेकर ऐसे दावे किये जा रहे हों जो कि आपको पूरी तरह सच लग सकते हैं. लेकिन ऐसी किसी भी जानकारी पर भरोसा करने से पहले आपको किसी डॉक्टर या फैक्ट-चेकिंग संस्थाओं की सहायता से उस जानकारी को सत्यापित जरूर कर लेना चाहिए. आप विश्व स्वास्थ्य संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रचलित फेक खबरों और घरेलू उपचारों को लेकर संस्था द्वारा प्रकाशित जानकारी पढ़कर भी झूठी और गलत जानकारियों से अपना और अपनों का बचाव कर सकते हैं.

Conclusion
हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो गई कि वायरल तस्वीर में दी गई जानकारी नानावती अस्पताल के डॉक्टर लिमये ने नहीं सुझाई है. वायरल तस्वीर में शेयर किया जा रहा गलत दावा पिछले एक साल से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है.
Result: False
Our Sources
Tweet shared by Nanavati Hospital
Fact-check report by Newschecker.in
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in