Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.
Claim
इंडिया टुडे ने अंजाने में अपना एग्जिट पोल दिखा दिया है जिसके मुताबिक NDA को 177 सीटें मिल रही हैं, UPA को 141 और अन्य को 224
And the election is over with this mistake for BJP..
Mithai bataa do bhai.. celebration to banta hai..@rahulkanwal thanks for leaking numbers pic.twitter.com/eCmy9xQaA4— void Fakir (@vmane_1) May 16, 2019
Verification
किसी चैनल का एग्जिट पोल लीक होना, सुनने में थोड़ा अजीब लगता है। इंडिया टुडे क्या वाकई इतनी बड़ी गलती कर सकता है? हो भी सकता है, तभी तो जैसे ही राहुल कंवल का ये वीडियो सोशल मीडिया में आया इसे लेकर हंगामा हो गया और कई लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया
लेकिन चुनाव संहिता के मुताबिक कोई चैनल या अखबार चुनाव खत्म होने से पहले एग्जिट पोल नहीं जारी कर सकता। ऐसा करना दण्डनीय अपराध है। तो फिर इंडिया टुडे ने इतनी बड़ी गलती कैसे की?
Seems a photoshop job. Is there any video footage available?
— Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) May 16, 2019
Doesn’t look like a photoshopped image pic.twitter.com/dk7vFabxSS
— Kapil (@kapsology) May 16, 2019
दरअसल ये वीडियो एक टीज़र है जिसमें राहुल कंवल ये बता रहे हैं कि पिछले कई चुनावों में इंडिया टुडे का एग्जिट पोल कितना सटीक रहा है और इसी को आगे बढ़ाते हुए 19 मई को भी इंडिया टुडे शाम 6 बजे अपना एग्जिट पोल जारी करेगा। इस दौरान वो दिखाते हैं कि पर्दे के पीछे उनकी क्या तैयारी है जिसमें हमें एक ग्राफिक दिखाई देता है जिसमें एग्जिट पोल के आंकड़े भरे हुए हैं।
खबर के वायरल होते ही जब इंडिया टुडे पर सवाल खड़े हुए तो उन्होने आधिकारिक रूप से ये बताया कि दिखाया गया ग्राफिक एक डमी है यानि उदाहरण के तौर पर डाला गया है।
We understand your excitement about this clip! Sorry to disappoint you. We too are waiting anxiously for the data.This is visibly a promo with dummy data, played on #ElectionNewstrack
For the REAL thing,tune in to India Today & AajTak on May 19, 4pm onwards #AajTakAxisExitPoll pic.twitter.com/SVKVDmZx3t— India Today (@IndiaToday) May 16, 2019
इंडिया टुडे के इस ट्वीट के बाद वायरल हो रहा वीडियो एक पब्लिसिटी स्टंट लगता है।
Result: Misleading
Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.