शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkआप नेता जरनैल सिंह ने पुलिस द्वारा युवक की पिटाई का किया...

आप नेता जरनैल सिंह ने पुलिस द्वारा युवक की पिटाई का किया अधूरा वीडियो ट्वीट, जानिए पूरा सच

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim

ऐसा भी क्या कर दिया इन्होंने जो बीच सड़क में नंगी पिस्तौले लेकर इन पर पुलिस द्वारा इतनी बर्बरता पूर्वक कार्रवाई कर रही है, जो भी हो सब को मिलकर इस घटिया कार्रवाई को अंजाम देने वाले पुलिस वालों को सस्पेंड करवाना चाहिए। आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह ने एक ऐसा ही ट्वीट दिल्ली पुलिस के बारे में लिखा है। इस ट्वीट को अनेकों बार रिट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस से सवाल किए जा रहे हैं।

Verification – देश की राजधानी दिल्ली में सरेआम पुलिस से पिटते एक युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने रिट्वीट कर दिल्ली बीजेपी के 7 सांसदों से सवाल किया है। वीडियो दिल्ली के मुखर्जी नगर का बताया गया है।
जरनैल सिंह द्वारा किये गए ट्वीट में जिस वीडियो का जिक्र किया गया है उसमें कुछ पुलिस वाले एक व्यक्ति को नीचे गिराकर पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में पिट रहे व्यक्ति के ऊपर एक अन्य व्यक्ति दिखाई दे रहा है जिसके कपड़ों में खून के छीटें साफ़ दिखाई देते हैं। एक बार इस वीडियो को गौर से देखने की जरूरत है।
गूगल खंगालने के बाद हमें NDTV का एक लेख प्राप्त हुआ।  इस लेख में एक युवक की बर्बरता से पिटाई के बाद एक्शन हुआ।  इस एक्शन में 3 पुलिसकर्मी निलंबित किये गए हैं।
खबर को बारीकी से खंगालने पर आजतक का एक लेख मिला। इस लेख में पिता-पुत्र की निर्ममता से पुलिस द्वारा पिटाई का जिक्र किया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें पूरी घटना का एक वीडियो प्राप्त हो गया। जितेंद्र शर्मा नाम के एक वेरिफाइड अकाउंट द्वारा पूरा वीडियो ट्वीट किया गया है। बतौर जीतेन्द्र शर्मा “घटना का पहला विडियो। विडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह टेम्पो चालक तलवार से पुलिसवालों को धमका रहा है और जब पकड़ने की कोशिश की जाती है तो तलवार से एक पुलिसकर्मी को घायल कर देता है “।
आपको बताते चलें कि जितेंद्र शर्मा अपराध मामलों के एक अनुभवी पत्रकार हैं। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि जरनैल सिंह द्वारा किये गए ट्वीट में पिट रहा व्यक्ति तलवार लेकर एक पुलिस वाले से कुछ बात कर रहा है।
थोड़ी देर बाद पुलिस वाले के पास से व्यक्ति वापस जाने लगता है। इसके कुछ समय बाद ही 4 से 5 पुलिसकर्मी हाथों में डंडा लेकर उसे पकड़ने के लिए जाते देखे जा सकते हैं। इस नाटकीय घटनाक्रम के दौरान व्यक्ति, जिसने अपने सिर पर पगड़ी पहनी हुई है तलवार लेकर पुलिस के ऊपर दौड़ता है। पुलिस वाले अपने बचाव के लिए पीछे भागना आरम्भ कर देते हैं। थोड़ी देर में एक व्यक्ति उस व्यक्ति को पीछे से पकड़ता है। पकड़े जाने के बाद पुलिस वाले उस पर डंडों से हमला कर देते हैं। हालांकि पिट रहे व्यक्ति ने उस व्यक्ति को अपनी तलवार से बुरी तरह घायल कर दिया जिसने उसे पीछे से पकड़ने का प्रयास किया था। इस दौरान पुलिस वाले उसे घसीटना आरम्भ कर देते हैं।
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की तलवार से बचाव के लिए पुलिस ने उसपर हल्का बल प्रयोग किया था। इस दौरान उस व्यक्ति ने एक अन्य व्यक्ति को अपनी तलवार से बुरी तरह से घायल भी कर दिया है।
मुखर्जी नगर काण्ड पर एक्शन भी हुआ। इस एक्शन में पुलिस के 3 लोग निलंबित भी हुए। निलंबन के बाद भी सिख समुदाय ने रात में सड़कों पर जमकर तोड़-फोड़ की और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की पिटाई भी की। पूरा वीडियो नीचे देखा जा सकता है।
इस वीडियो को पूरा देखने पर पता चलता है कि पुलिस ने आत्मरक्षा में हल्का बल प्रयोग किया है। आप नेता जरनैल सिंह द्वारा आधा वीडियो ट्वीट किया गया है। पूरा वीडियो देखने पर स्थिति साफ़ हो जाती है। इसमें कोई शक नहीं कि पुलिस द्वारा युवक के साथ बर्बरता की गई है। किसी भी पुलिसकर्मी को देश का कानून संविधान के अनुसार किसी नागरिक पर बर्बरता की छूट नहीं देता है लेकिन जिस तरह जरनैल सिंह ने यह अधूरा वीडियो ट्वीट किया है वह भ्रामक है।
Tools Used  
Google Search
Twitter Advance Search
Result  Misleading

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular