रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkजालंधर वायुसेना भर्ती में आये युवकों पर पुलिस ने नहीं बरसाई लाठियां,...

जालंधर वायुसेना भर्ती में आये युवकों पर पुलिस ने नहीं बरसाई लाठियां, सोशल मीडिया में वायरल हुआ भ्रामक सन्देश

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim

पंजाब के जालंधर में वायु सेना भर्ती के दौरान पुलिस के लाठी चार्ज में कई लोगों की मौत। सोशल मीडिया में एक ऐसा ही दावा किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। दावे में धारा 370 का जिक्र भी किया गया है और सवाल उठाए गए हैं कि आखिर पंजाब मे ऐसा क्यों हो रहा है। 

Verification
पंजाब के जालंधर में भारतीय वायुसेना भर्ती के लिए आए उम्मीदवारों की भीड़ पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इस कार्रवाई में कई लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में है। ट्विटर पर कई यूजर्स ने इसे शेयर किया है।
वायुसेना भर्ती के दौरान पुलिस लाठी चार्ज करने वाला सन्देश हैरान करने वाला था। खबर की पड़ताल शुरू की तो इससे जुड़ी कई ख़बरें सामने आना शुरू हो गई।
दैनिक जागरण ने इस पूरे घटनाक्रम को कवर किया था। जागरण ने अपने शीर्षक में वायरल सन्देश की लगभग पुष्टि ही कर दी है। खबर ने अपने शीर्षक ‘जालंधर में भर्ती होने आए युवकों पर लाठीचार्ज’ भगदड़ मचने से गिरी दीवार, 22 घायल’ के हवाले से पूरी घटना का जिक्र किया है। खबर के मुताबिक़ जालंधर में वायुसेना की भर्ती में शामिल होने पहुंचे भारी संख्या में बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के चक्कर में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा जिससे भर्ती स्थल के पास मौजूद दीवार गिर गई। दीवार गिरने की वजह से कई युवा लाइव वायर की चपेट में आने से झुलस गए। हालांकि पुलिस लाठी चार्ज की बात को स्थानीय पुलिस अधिकारी ने खारिज कर दिया।
न्यूज़ 18 इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि वायुसेना भर्ती में पहुंचे हजारों युवाओं को रहने की व्यवस्था ना होने की वजह से हादसा हुआ। असल में हजारों लोग रात गुजारने के लिए दीवार का सहारा लेकर लेट गए थे। दीवार के कमजोर होने की वजह से यह हादसा हो गया। खबर ने अपने शीर्षक “वायुसेना भर्ती के लिए आए युवकों पर दीवार गिरी, 10 गंभीर रूप से घायल के माध्यम से पूरी घटना का जिक्र किया है।
इस पूरे हादसे के कई वीडियो भी यूट्यूब पर मौजूद हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने भी इसी घटना का एक वीडियो अपलोड किया है।
हमारी पड़ताल में यह बात सामने आई कि जालंधर में आयोजित वायुसेना भर्ती के दौरान पुलिस ने युवाओं पर लाठी चार्ज नहीं किया था बल्कि दीवार खुद गिर गई थी। इसके साथ ही सोशल मीडिया में जिस तरह कई लोगों के मरने का दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है। बिजली के तार के चपेट में आने से करीब एक दर्जन युवा झुलस गए थे जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में किया जा रहा है।
Tools Used
  • Twitter Advanced Search
  • YouTube Search
  • Google Keywords search

Result

Misleading

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular