सोमवार, नवम्बर 25, 2024
सोमवार, नवम्बर 25, 2024

HomeFact SheetsNovel Coronavirus: COVID-19 से जुड़ी हर वो जानकारी जो आपको पता होनी...

Novel Coronavirus: COVID-19 से जुड़ी हर वो जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

चीन के वुहान शहर से फैला नोवेल कोरोनावायरस (COVID-19) अब दुनियाभर के देशों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इसे पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया जा चुका है। चीन में इस वायरस से अब तक 3000 मौतें हो चुकी हैं और 80 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं। चीन में हालात सबसे ज्यादा ख़राब हैं लेकिन कई दूसरे देशों में भी कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अब तक कोरोनावायरस के 29 मामलों की पुष्टि की गई है। यहां सबसे पहले तीन मामले केरल से सामने आए थे जिन्हें पूरे इलाज के बाद छुट्टि दे दी गई है।

उधर दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस संक्रमण के 6000 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि यहां 40 लोगों की मौत हुई है। इटली में 4000 लोगों को संक्रमण हुआ है और 100 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारत में क्या है Novel Coronavirus (COVID-19) पर स्थिति?

लगातार कई मामले सामने आने के बाद भारत सरकार सतर्क हो गई है साथ ही नागरिकों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है देश इस वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने इस बात से साफ़ इनक़ार किया है कि इसकी रोकथाम संभव नहीं है। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि 12 देशों जैसे चीन, सिंगापुर, थाईलैंड, हॉन्ग कॉन्ग, जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, मलेशिया, नेपाल, इंडोनेशिया, ईरान और इटली से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है। यात्रियों की 21 हवाई अड्डों, 12 प्रमुख बंदरगाहों और 65 छोटे बंदरगाहों और स्‍थल मार्गों ख़ासकर नेपाल की सीमा पर भी जांच हो रही है।

अब तक 5,57,431 यात्रियों की हवाई अड्डों पर और 12,431 यात्रियों की बंदरगाहों पर जांच की गई है। यात्रियों पर दैनिक आधार पर IDSP नेटवर्क के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा  उन्होंने बताया कि फ़िलहाल 15 लैब हैं और 19 लैब जल्द ही शुरू किए जाएंगे। उन्होंने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि अगर बहुत ज़रूरी ना हो तो सिंगापुर, कोरिया, ईरान और इटली की यात्रा न करें।

भारत ने एक ट्रैवल एडवाइज़री जारी कर चीन और ईरान के सभी वीज़ा रद्द कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि भारतीय दूतावास यात्रा से जुड़े नियमों को लेकर लगातार अन्य देशों के संपर्क में है। सरकार ईरान और इटली की सरकारों के साथ मिलकर अपने नागरिकों को निकालने की भी योजना बना रही है।

इसके साथ ही कोरोना वायरस से जुड़ी शिकायत और सुझाव के लिए एक कॉल सेंटर शुरू किया गया है। इसका नंबर है: 0112397804। यह 24 घंटे काम करता है।

Novel Coronavirus वायरस के लक्षण?

कोरोनावायरस (COVID-19) में पहले बुख़ार होता है। इसके बाद सूखी खांसी और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है। हालांकि, जरूरी नहीं है कि यह लक्षण कोरोनावायरस के ही हों, ज़ुकाम और फ्लू में भी इस तरह के लक्षण देखे जा सकते हैं।

Novel Coronavirus वायरस से बचाव

इस वायरस से संक्रमित इलाकों में जाने से बचें। अगर आप ऐसी जगह के आस-पास हैं तो इन बातों का ध्यान रखें:

1. अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं। या फिर सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें। 

2. अपनी नाक और मुंह को ढक कर रखें।

3. बीमार लोगों से दूरी बनाएं। उनके बर्तन का इस्तेमाल ना करें और उन्हें छुए नहीं इससे मरीज़ और आप दोनों ही सुरक्षित रहेंगे। 

4. घर को साफ रखें और बाहर से आने वाली चीज़ों को भी साफ करके ही घर में लाएं।

यदि आप संक्रमित इलाके से लौटे हैं तो कुछ दिन तक घर पर ही रहेंं, ज्यादा लोगों से न मिलें न ही किसी भी तरह का शाररिक संपर्क न बनाएं, ऐसा 14 दिन तक करें ताकि संक्रमण का ख़तरा कम हो सके। वायरस के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

अभी तक नोवेल कोरोनावायरस से निजात पाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है। इस वायरस से लड़ने के लिए वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत तक इस वायरस का इलाज मिल जाएगा। तब तक डॉक्टर इसके लक्षणों को ठीक करनें की दवा मरीज़ों को दे रहे हैं।

कोरोनावायरस (COVID-19) से जुड़ी हर जानकारी अपडेट पर Newschecker की नज़र है यदि आपको इस वायरस से जुड़ी कोई भी जानकारी या संदिग्ध ख़बर मिलती है तो उसे हमारे साथ साझा करें:

फेसबुक के लिए: Newschecker @Facebook
 
ट्विटर के लिए: Newschecker @Twitter

E-mail करें: checkthis@newschecker.in

WhatsApp करें: 9999499044

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Preeti Chauhan
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular