Authors
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.
Claim-
कनिका कपूर से मिलने के बाद प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
जानिए क्या है वायरल दावा-
गायिका कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर कनिका कपूर को ट्रोल किया जाने लगा है। लोगों ने तरह-तरह के संदेश शेयर कर कनिका कपूर की लापरवाही पर तंज कसे। सी दौरान इंग्लैंड के प्रिंस चार्ल्स के covid-19 के पॉजिटिव होने की खबर मीडिया पर प्रसारित हुई। वहीं कनिका की प्रिंस चार्ल्स के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। दावा किया जाने लगा कि कनिका कपूर के प्रिंस चार्ल्स से मिलने के बाद ही प्रिंस कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
Verification-
इंग्लैंड के प्रिंस चार्ल्स को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मीडिया में आने के बाद से सोशल मीडिया पर कनिका कपूर एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं।
Sadly this disease of corona is spreading from higher society to all and impacting the poor people more due to lack of resources. Both Prince Charles and Kanika Kapoor have the disease, they will through but the poor people won’t. pic.twitter.com/ptafwY3dNo
— Dr LAKSHMI LAVANYA ALAPATI (@LAKSHMIALAPATI3) March 26, 2020
Prince Charles and Kanika kapoor met last week… God knows who infected whom. pic.twitter.com/O82IXCY8GI
— Resham (@MyPoint0fView_) March 25, 2020
Prince Charles and Kanika Kapoor.
Two coronavirus +ve cases
When did they met?#CoronaVirus pic.twitter.com/P2evVXv1Ts— Tauseef Sheikh (@tauseefjourno) March 25, 2020
वायरल पोस्टों में कनिका कपूर और प्रिंस चार्ल्स की दो तस्वीरों का हवाला देकर चार्ल्स के कोरोना पॉजिटिव होने का दावा किया जा रहा है। इन तस्वीरों का सच जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की इस दौरान सबसे पहले वायरल तस्वीरों को गूगल पर खांगला। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीरों में से एक तस्वीर Times of india नामक वेबसाइट पर साल 2015 में प्रकाशित लेख में प्राप्त हुई। लेख के मुताबिक साल 2015 में यूके के शाही परिवार द्वारा एक Charity Event का आयोजन किया गया था जहां कनिका कपूर भी शामिल हुईं थीं। इस दौरान प्रिंस चार्ल्स ने कनिका कपूर को अपनी पत्नी से भी मिलवाया था।
इसके बाद वायरल पोस्टों में प्रकाशित हुई दूसरी तस्वीर की खोज के लिए हमने गूगल पर एक बार और खंगाला। इस दौरान हमें अमर उजाला और जनसत्ता नामक वेबसाइट पर साल 2018 को प्रकाशित लेखों पर दूसरी वायरल तस्वीर प्राप्त हुई। लेखों के मुताबिक साल 2018 को कनिका कपूर को लंदन स्थिति बकिंघम पैलेस में प्रिंस चार्ल्स ने आमंत्रित किया था। जहां उन्होंने 1976 में अमिताभ बच्चन और रेखा स्टार फिल्म ‘कभी-कभी’ का टाइटल ट्रैक गाकर सुर्खियाँ बटोरी थी। इसी के साथ ही कनिका पहली भारतीय सिंगर थीं जिन्होंने बकिंघम पैलेस में गाना गाया था।
पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए तथ्यों का बारीकी से अध्ययन करने पर पता चला कि वायरल हो रही कनिका कपूर की प्रिंस चार्ल्स के साथ वाली तस्वीरें पुरानी हैं। जिन्हें इन दिनों गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है।
Tools Used
Google Search
Reverse Image Search
Result- Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Authors
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.