सोमवार, नवम्बर 25, 2024
सोमवार, नवम्बर 25, 2024

HomeFact Checkपीएम मोदी को ब्रिटेन में नहीं बनाया गया 53 देशों का महा...

पीएम मोदी को ब्रिटेन में नहीं बनाया गया 53 देशों का महा अध्यक्ष, दावोस की पुरानी तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

200 साल तक भारत को गुलाम बनाने वाले ब्रिटेन में कल 53 देशों के अध्यक्षों के बीच पीएम मोदी महाअध्यक्ष थे। यह दृश्य देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।
शेयर चैट सहित सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर देश के पीएम मोदी को ब्रिटेन में महाध्यक्ष चुने जाने का दावा वायरल हुआ है। कहा जा रहा है कि जिस देश ने हमें 200 साल तक गुलाम बनाकर रखा था आज 50 देशों के राष्ट्र प्रमुखों की उपस्थिति में मोदी को महाअध्यक्ष बनाया गया। इस दावे को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करने की भी बात कही गई है।
फैक्ट चेक:
50 देशों के राष्ट्र प्रमुखों की मौजूदगी में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को महा अध्यक्ष बनाया गया इस बात का सच जानने के लिए सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से खोज शुरू किया। इस दौरान बीजेपी फॉर न्यू इंडिया नामक फेसबुक पेज पर वायरल तस्वीर नज़र आयी। इस तस्वीर में वायरल दावे वाली बात लिखी गयी है। तस्वीर को करीब 7 हज़ार लोगों ने शेयर किया है। इसके साथ कई पुराने ट्वीट्स भी नजर आये जिन्हें साल 2018 में ट्वीटर पर शेयर किया गया है।
एक बार ऐसा लगा कि हो सकता है कि तस्वीर सही हो। लेकिन खोज के दौरान मिले पुराने ट्वीट्स और हालिया दिनों में इस तरह के शायद ही कोई कार्यक्रम हुए हों यह सोचकर मन में दावे को लेकर आशंका प्रबल हो गई। लिहाज़ा तस्वीर को रिवर्स इमेज की मदद से खोजना आरम्भ किया। रिवर्स इमेज की सहायता से खोजने पर कई ख़बरों के लिंक सामने आये।
Financialexpress में वायरल दावे वाली तस्वीर प्रकाशित हुई है जो करीब 2 साल पुरानी है। इमेज को नीचे देखा जा सकता है।
खबर के मुताबिक़ वायरल हो रही तस्वीर साल 2018 की है। दावोस में बड़े वैश्विक उद्योग घरानों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की मीटिंग के दौरान पीएम मोदी उन लोगों से रूबरू हो रहे थे।

Modi Davos speech highlights: ‘India is laying red carpet for businesses, killing red tape’

7: 06 pm: The world applauds 1.3 bn people of India at the WEF in Davos appreciating the remarkable transformation in improving the business climate. PM Narendra Modi interacted with the top global CEOs at the International Business Council event. 6: 56 pm: Maharashtra CM Devendra Fadnavis hails Prime Minister Modi’s speech on 3 global threats at WEF 2018.

इसी खबर को Newsnation ने भी प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए चीन द्वारा मोदी की दावोस में दी गयी स्पीच की सराहना की थी। इस लेख में भी वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है।

World Economic Forum 2018:China praise PM Modi speech at Davos opposing protectionism

Her surprise comments followed official media here giving big play to Modi’s speech at the World Economic Forum at Davos yesterday where he called protectionism “as dangerous as terrorism”.

वायरल दावे को लेकर की गई पड़ताल में साफ़ हो गया कि वायरल तस्वीर करीब 2 साल पुरानी है। यह तस्वीर स्विट्जरलैंड के दावोस की है जहां मोदी दुनिया के टॉप उद्योगपतियों से वार्ता कर रहे थे। पड़ताल में साफ़ हो गया कि ब्रिटेन में पीएम मोदी को महाअध्यक्ष नहीं बनाया गया है।
Tools Used
Google Reverse Image
Twitter Advanced Search
Snipping
Keywords
Result- Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़तालसंशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: check this @newschecker.in

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular