Authors
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.
Claim
यह कोलकाता के महेशतला में संतोष पुरी का रहने वाला है। इसे इतना वायरल करें कि इसकी गिरफ्तारी हो सके।
यह कोलकाता के महेशतला में संतोषपूरी का रहने वाला है।इसे इतना वायरल करें की इसकी गिरफ्तारी हो सके…!! pic.twitter.com/Sdd1bQtFEV
— Dr.Santosh vyas (@DrSantoshvyas1) June 28, 2020
सोशल मीडिया में एक युवक राष्ट्रध्वज पर खड़ा हुआ नजर आ रहा है। युवक ने पाकिस्तानी झंडा ओढ़ा हुआ है और हाथ में बन्दूक ली हुई है। दावा है कि यह व्यक्ति कोलकाता का रहने वाला है। कैप्शन के साथ दावा किया गया है कि इस युवक की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। तिरंगे का अपमान करती यह पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
फैक्ट चेक:
हाथ में पिस्टल लेकर भारतीय राष्ट्रध्वज पर खड़े युवक की तस्वीर को कोलकाता का बताकर शेयर किया गया है साथ ही इसकी गिरफ्तारी की भी मांग की गई है। इस तस्वीर का सच जानने के लिए गूगल रिवर्स इमेज की सहायता से पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान 24 अगस्त साल 2018 में एक ट्विटर यूजर द्वारा किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट में वायरल तस्वीर को अटैच करते हुए इसकी जांच की मांग की गई है।
Today I found this picture on Facebook, this guy is insulting the INDIAN FLAG , not sure he is Indian or Pakistan. @SushmaSwaraj @DelhiPolice @rajnathsingh @RajasthanPolic1 @Uppolice @aajtak @ZeeNews could you please investigate this and take some strictly action . pic.twitter.com/IDXC03ZYWY
— abhishek pal (@abhipal0491) August 24, 2018
वर्षों पहले इस तस्वीर का इंटरनेट पर मौजूद होना इस बात की तस्दीक करता है कि यह तस्वीर हालिया दिनों की तो नहीं हो सकती लिहाजा इसका सच जानना जरूरी था। कुछ कीवर्ड्स की सहायता से की गई खोज के दौरान epostmortem द्वारा प्रकाशित एक लेख में बताया गया है कि यह तस्वीर बिहार की है। लेख में वायरल हो रही तस्वीर को अटैच करते हुए कहा गया है कि साजिद नामक युवक को तिरंगे का अपमान करने के जुर्म में बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बिहार के सिवान जिले के एक गाँव की बतायी गई है।
खोज के दौरान पता चला कि न्यूज़ स्टेट की वेबसाइट पर भी यह खबर प्रकाशित हुई थी।
सिवान ऑनलाइन नामक बिहार की स्थानीय वेबसाइट ने भी वायरल तस्वीर को प्रकाशित करते हुए इसे बिहार का बताया है। साथ ही यह भी बताया है कि पुलिस द्वारा युवक की गिरफ्तारी की गई थी।
हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि वायरल हो रही तस्वीर कोलकाता की ना होकर बिहार के सिवान की है। यह करीब 2 साल पुरानी तस्वीर है। तिरंगे के अपमान को लेकर बिहार पुलिस ने युवक की गिरफ़्तारी भी की थी।
Tools Used
Google Reverse Image
Snipping
Twitter Advanced Search
Result- Misleading
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Authors
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.