शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkगुजरात में गाय और तेंदुए की वर्षों पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के...

गुजरात में गाय और तेंदुए की वर्षों पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल

Claim: 

असम में एक व्यक्ति ने एक गाय खरीदी। रात के दौरान उन्होंने कुत्तों को भौंकते हुए सुना और ऐसा रोजाना होता था। इसलिए उन्होंने सीसीटीवी लगाया। वह यह देखकर आश्चर्यचकित था कि एक तेंदुआ रोज रात को आता था और गाय के पास बैठ जाता था।

https://twitter.com/janmajit007/status/1281834979790446592?s=20

जानिए क्या है वायरल दावा:

ट्विटर पर एक गाय और तेंदुए की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में गाय द्वारा तेंदुए को दुलारते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि असम में एक व्यक्ति ने एक गाय खरीदी। रात के दौरान उन्होंने कुत्तों को भौंकते हुए सुना और ऐसा रोजाना होता था। इसलिए उन्होंने सीसीटीवी लगाया। वह यह देखकर आश्चर्यचकित था कि एक तेंदुआ रोज रात को आता था और गाय के पास बैठ जाता था। इस ट्वीट को अब तक 2600 बार रिट्वीट किया गया है और 7 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है।  

वायरल पोस्ट के आर्वकाइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।

Verification:

कुछ टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही को खंगालना शुरू किया। देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर को विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है। 

https://www.facebook.com/Ayyazgsk/photos/a.1334609696637156/2936938683070908/


कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें OnForest.com की 6 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित की गई एक मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक यह कहानी जून, 2002 में शुरू हुई थी। गुजरात के वडोदरा में एक गांव है अंतोली, यह घटना वहीं की है।  

कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें ‘OnForest.com ’ की 6 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित की गई एक मीडिया रिपोर्ट मिली।

अधिक खोजने पर हमें 25 अक्टूबर, 2002 को Times of India द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली। जिसमें गाय और तेंदुए की इन मुलाकातों के बारे में बताया गया है। हालांकि किसी भी रिपोर्ट्स में कहीं भी वायरल पोस्ट के साथ बताई गई भावनात्मक कहानी की पुष्टि नहीं की गई है। इस रिपोर्ट में तेंदुए की उम्र एक साल बताई है और गाय की उम्र तीन साल। 

अधिक खोजने पर हमें 25 अक्टूबर, 2002 को Times of India द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली। जिसमें गाय और तेंदुए की इन मुलाकातों के बारे में बताया गया है। हालांकि किसी भी रिपोर्ट्स में कहीं भी वायरल पोस्ट के साथ बताई गई भावनात्मक कहानी की पुष्टि नहीं की गई है। इस रिपोर्ट में तेंदुए की उम्र एक साल बताई है और गाय की उम्र तीन साल।

YouTube खंगालने पर हमें एक वीडियो मिली। यह Buykut नामक चैनल पर 26 सितंबर, 2008 को अपलोड की गई थी। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है ‘यह अद्भुत कवरेज Zee News के रिपोर्टर युनुस सईद द्वारा की गई है।’ 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीरों का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि वायरल तस्वीर असम की नहीं, बल्कि गुजरात के वडोदरा जिले के अंतोली गांव की है। पड़ताल में हमने पाया कि यह घटना साल 2002 की है यानि 18 साल पुरानी।  

Tools Used

  • Google Keywords Search 
  • Media Reports
  • YouTube Search 

Result: Misleading

(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

Most Popular