शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeCoronavirusक्या अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक? जानिए वायरल...

क्या अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक? जानिए वायरल दावे की सच्चाई

Claim:

जरूरत से ज्यादा सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से हाथों का यह हाल हो गया है।


जरूरत से ज्यादा सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से हाथों का यह हाल हो गया है।

जानिए क्या है वायरल दावा:

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। ऐसे में शेयरचैट पर जले हुए हाथों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में नज़र आ रहे हाथों में पानी के बड़े-बड़े छाले हो गए हैं। दावा किया जा रहा है कि जरूरत से ज्यादा हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने से हाथों की ऐसी हालत हो गई है। 

Verification:

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य प्राधिकरणों ने लोगों को वायरस नष्ट करने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे को खंगालना शुरू किया। 

देखा जा सकता है कि फेसबुक पर भी इस दावे को कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने सबसे पहले World Health Organization की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें Questions/Answers वाला सेक्शन मिला। इसमें हैंड सैनेटाइजर के नुकसान से जुड़े सवाल और उनके जवाब भी हैं। 

वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने सबसे पहले World Health Organization की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें Questions/Answers वाला सेक्शन मिला। इसमें हैंड सैनेटाइजर के नुकसान से जुड़े सवाल और उनके जवाब भी हैं।

अधिक खोजने पर WHO की आधिकारिक वेबसाइट पर हमें कुछ गाइडलाइंस मिली। दरअसल इस गाइडलाइंस में WHO द्वारा अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनेटाइजर के इस्तेमाल के बारे में बताया गया है। 

अधिक खोजने पर WHO की आधिकारिक वेबसाइट पर हमें कुछ गाइडलाइंस मिली। दरअसल इस गाइडलाइंस में WHO द्वारा अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनेटाइजर के इस्तेमाल के बारे में बताया गया है।
  1. अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइज़र को बच्चों से दूर रखें। उन्हें सिखाएं कि सैनिटाइज़र कैसे लगाया जाता है और इसके उपयोग की निगरानी करें।
  2. अपने हाथों पर एक सिक्के के आकार के जितना ही सैनिटाइज़र लें। क्योंकि इसको अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
  3. अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करने के तुरंत बाद अपनी आंखों, मुंह और नाक को छूने से बचें, क्योंकि यह जलन पैदा कर सकता है।
  4. COVID-19 से बचाव के लिए सुझाये गए हैंड सैनिटाइज़र अल्कोहल-बेस्ड हैं और इसलिए यह ज्वलनशील भी हो सकते हैं। आग या खाना बनाने से पहले या खाना पकाते समय इसका उपयोग न करें।
  5. किसी भी परिस्थिति में बच्चों को अल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाइज़र न पिलाएं और न ही उन्हें दें। क्योंकि यह जहरीला हो सकता है।
  6. याद रखें कि साबुन और पानी से हाथ धोना COVID-19 के खिलाफ भी प्रभावी है।

अधिक जानकारी हासिल करने के लिए हमने Ministry of Ayush की आधिकारिक वेबसाइट को भी खंगाला। लेकिन आयुष मंत्रालय ने भी वायरल दावे से संबंधित कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। 

ट्विटर खोजने पर हमें PIB Fact Check द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। दरअसल कुछ दिनों पहले एक अखबार द्वारा दावा किया गया था कि सैनिटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए साबुन का इस्तेमाल करें।

लेकिन अखबार में किया गया दावा बिल्कुल गलत है। पीआईबी के मुताबिक सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से लोगों को कोई खतरा नहीं होता है। वहीं, जिस सैनिटाइजर में 70 फ़ीसदी से ज्यादा एल्कोहोल होता है, उन्हें इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। वह बिल्कुल सुरक्षित होते हैं।   

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर के अधिक उपयोग से हाथ जलने वाली खबर भ्रामक है। पड़ताल में हमने पाया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस दावे का खंडन किया है।  

Tools Used:

  • Google Keywords Search 
  • Facebook Search 

Result: False


(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in) 

Most Popular