शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkदिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए IPS विनय...

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए IPS विनय तिवारी का CBI में नहीं हुआ तबादला, फर्ज़ी दावा वायरल

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में IPS विनय तिवारी को आठ घंटे की पड़ताल के बाद उन्हें मुंबई में क्वारंटीन कर दिया गया था। अब यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। ऐसे में ट्विटर पर दावा किया जा रहा है कि उन्हें CBI में तबादला कर दिया गया है। अब वह सुशांत राजपूत की मौत की जांच करेंगे।  

ट्विटर पर वायरल दावे को अब तक 9 हजार 6 सौ लोगों से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 2 हजार 8 सौ से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। 

वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है। 

नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है। 

देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालना आरंभ किया। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालना आरंभ किया। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली।

वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। 

ट्वीट में उन्होंने बताया है कि सोशल मीडिया पर कुछ खबरें प्रसारित हो रही हैं। वो पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं। विनय तिवारी ने ट्वीट कर वायरल दावे का खंडन किया है।   

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि IPS विनय तिवारी के ट्रांसफर को लेकर वायरल हो रही खबर फर्ज़ी है। पड़ताल में हमने पाया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए IPS ऑफिसर विनय तिवारी का CBI में ट्रांसफर नहीं किया गया है। 

Result: False


Our Sources

Google Keywords Search https://www.google.com/search?q=%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A4%AF+%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%86%E0%A4%88+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AB%E0%A4%B0&oq=%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A4%AF+%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80++%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%86%E0%A4%88+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AB%E0%A4%B0&aqs=chrome..69i57j33.25347j0j7&sourceid=chrome&ie=UTF-8 

Twitter Search https://twitter.com/IPSVinayTiwari/status/1292680297343942659 


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular