शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkसउदी अरब की पांच महीने पुरानी वीडियो को कतर एयरवेज़ का बताकर...

सउदी अरब की पांच महीने पुरानी वीडियो को कतर एयरवेज़ का बताकर गलत दावे के साथ किया गया शेयर

ट्विटर पर 29 सेकंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। यह वीडियो एयरपोर्ट के बाहर की लग रही है जहां पर लोग ट्रॉली में खाने का सामान लाकर एक कूड़ा गाड़ी में फेंक रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह कतर एयरवेज़ (Qatar Airways) है जो फ्रांस के सामान को बॉयकॉट (Boycott) कर रही है।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि वायरल पोस्ट को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

Fact Checking/Verification

कतर एयरवेज़ के नाम से वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।

सउदी अरब की पांच महीने पुरानी वीडियो को कतर एयरवेज़ का बताकर किया जा रहा है शेयर

पड़ताल के दौरान हमें al-marsd.com और Saudi 24 News द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक सउदी अरब के अल अहसा (Al Hasa Oasis) में भारी मात्रा में पनीर बरामद किया गया था। यह खबर मई, 2020 में प्रकाशित हुई थी। व्यापार मंत्रालय ने बताया था कि खराब पनीर को लेकर एक अफ़वाह फैलाई जा रही है।

सउदी अरब की पांच महीने पुरानी वीडियो को कतर एयरवेज़ का बताकर किया जा रहा है शेयर

अधिक खोजने पर हमें 14 मई, 2020 को Sabq.org और alayum.com द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी मात्रा में खराब पनीर मिलने को लेकर अफ़वाह फैलाई गई थी। मंत्रालय ने गलत खबर फैलाने वाले लोगों को वॉर्निंग भी दी थी।

सउदी अरब की पांच महीने पुरानी वीडियो को कतर एयरवेज़ का बताकर किया जा रहा है शेयर

नीचे देखा जा सकता है कि यह वीडियो YouTube पर मई, 2020 को अलग-अलग चैनल पर अपलोड की गई थी।

https://www.youtube.com/watch?v=-l2m1ZHQPQ0
https://www.youtube.com/watch?v=-l2m1ZHQPQ0

ट्विटर खंगालने पर हमें 14 मई, 2020 को Online Newspaper Sabq.org द्वारा किए गए एक ट्वीट में वायरल वीडियो को ट्वीट किया गया है।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि सउदी अरब की 5 महीने पुरानी वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो का कतर एरयवेज़ से कोई लेना-देना नहीं है।


Result: Misleading

Our Sources

Sabq.org https://sabq.org/JnX6Tw

Alyaum

Al-marsd.com

Saudi 24 News


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular