Authors
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तीन तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को अमेरिका के नए राष्ट्रपति से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के अहमद खान को अपना राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया है। गौरतलब है कि अहमद खान भारतीय हैं और इनका ताल्लुक हैदराबाद से है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
देखा जा सकता है कि इस पोस्ट को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
देखा जा सकता है कि ट्विटर पर भी इन तस्वीरों को कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
Fact Checking/Verification
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के राजनीतिक सलाहकार को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली।
Google Reverse Image Search की मदद से खोजने पर हमें Muslim Mirror और The New York Times द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली।
15 दिसंबर, 2015 को प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स में वायरल तस्वीर को इस्तेमाल किया गया है। तस्वीर में नज़र आ रहे शख्स का नाम अहमद खान है जो ड्राफ्ट बाइडेन 2016 के डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। यह तस्वीरें उस दौरान की हैं जब अहमद खान ने जो बाइडेन द्वारा आयोजित रिसेप्शन में हिस्सा लिया था।
अधिक जानकारी के लिए हमने अहमद खान की फेसबुक प्रोफाइल को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें 10 नवंबर की एक फेसबुक पोस्ट मिली। इस पोस्ट के ज़रिए अहमद खान ने जो बाइडेन को चुनावी जीत पर बधाई दी थी। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को भी शेयर किया था।
ट्विटर खंगालने पर हमें 10 नवंबर, 2020 को अहमद खान द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। खान ने जो बाइडेन के प्रेसिडेंट बनने की खुशी में उन्हें ट्वीट कर बधाई दी थी।
अधिक खोजने पर हमें BBC द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने जो बाइडेन को विजेता तो घोषित कर दिया है। लेकिन वो अभी ट्रंप की जगह तुरंत नहीं ले सकते हैं। दरअसल इस प्रक्रिया के कई चरण होते हैं और इसमें समय लगता है।
Conclusion
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीरों का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि पांच साल पुरानी तस्वीरों को के साथ फेक दावा किया गया है। पड़ताल में हमने पाया कि जो बाइडेन ने अहमद खान को अपने राजनीतिक सलाहकार के रुप में नियुक्त नहीं किया है। इन तस्वीरों का अमेरिका में हुए हालिया राष्ट्रपति चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।
Result: Misleading
Our Sources
Muslim Mirror https://muslimmirror.com/eng/ahmed-khan-attends-reception-hosted-by-vice-president-joe-biden/
The New York Times https://www.nytimes.com/2015/06/20/us/politics/ridin-with-biden-in-2016-but-so-far-the-vice-presidents-not-aboard.html
Twitter https://twitter.com/cityzenkhan/status/1326018540110024704
Facebook https://www.facebook.com/photo/?fbid=10103689100734551&set=a.718053827411
BBC https://www.bbc.com/news/election-us-2020-53785985
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in