Authors
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 1 मिनट 7 सेकंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी को मीटिंग करते हुए देखा जा सकता है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि भारत बंद के एक दिन पहले मुंबई में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों के आंदोलन के संबन्ध में मुकेश अंबानी से की मुलाकात। अमरिंदर सिंह फसल खरीदने के लिए सीधा अंबानी के ऑफिस में गए। एक तरफ कांग्रेस किसान आंदोलन और भारत बंद का समर्थन कर रही है और दूसरी तरफ पंजाब के सीएम मुकेश अंबानी से मुलाकात कर रहे हैं। ये कैसी राजनिति है?
https://www.facebook.com/AggBani/videos/1513357832201688
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
https://www.facebook.com/106812924285681/videos/408459376946643
Fact Checking/Verification
कैप्टन अमरिंदर सिंह और मुकेश अंबानी की वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें 31 अक्टूबर, 2017 को Capt. Amrinder Singh के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। तस्वीर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मुंबई में मुकेश अंबानी जी से मिलकर बहुत खुशी हुई। पंजाब के लिए विभिन्न निवेश और औद्योगिक विकास के अवसरों पर चर्चा करने की उम्मीद है।”
फेसबुक खंगालने पर हमें कैप्टन अमरिंदर सिंह के आधिकारिक पेज पर 2 नवंबर, 2017 को शेयर की गई एक पोस्ट मिली। इस पोस्ट में उन्होंने मुंबई दौरे की कई तस्वीरों को शेयर किया है।
Google Keywords Search की मदद से खोजने पर हमें Outlook और Hindustan Times द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी से मुंबई में पंजाब के उद्योग और निवेश के विषय में मुलाकात की थी।
YouTube खंगालने पर हमें 31 अक्टूबर, 2017 को Zee Punjab Haryana Himachal के आधिकारिक चैनल पर अपलोड की गई वीडियो मिली। इस वीडियो में कैप्टन अमरिंदर सिंह और मुकेश अंबानी को मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है।
Conclusion
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और मुकेश अम्बानी की तीन साल पुरानी वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। इस वीडियो का हालिया किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है।
Result: Misleading
Our Sources
Twitter https://twitter.com/capt_amarinder/status/925338801265709056
Facebook https://www.facebook.com/Capt.Amarinder/photos/a.717780358274299/1650056131713379/
Hindustan Times https://www.hindustantimes.com/punjab/free-smartphones-on-mind-captain-amarinder-meets-ambani/story-Yb7nJdmYWde0kmkgCESQkL.html
Outlook https://www.outlookindia.com/newsscroll/punjab-cm-meets-ril-chief-mukesh-ambani/1178842
YouTube https://www.youtube.com/watch?v=xLZexwplM7s
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in