Authors
नए कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन चल रहा है। सोशल मीडिया पर किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन से संबंधित कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ऐसे में सड़क पर मौजूद एक भीड़ की तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में किसान आंदोलन के समर्थन में रैली निकाली गई है। जय जवान जय किसान।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
देखा जा सकता है कि इस दावे को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है।
Fact Checking/Verification
किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर की जा रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें CPI(M) West Bengal के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 11 दिसंबर, 2019 को किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर मौजूद है। ट्वीट में बताया गया है कि यह रैली कोलकाता के रानी रोड पर आयोजित हुई थी।
अधिक खोजने पर हमें Comrade नामक फेसबुक पेज पर 11 दिसंबर, 2019 की एक पोस्ट मिली। वायरल तस्वीर को यहां पोस्ट किया गया है।
Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें 12 दिसंबर, 2019 को Satdin.in द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।
पड़ताल के दौरान दैनिक जागरण और News Click द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल में किसान आंदोलन के समर्थन में रैली निकाली गई थी।
Conclusion
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि पिछले साल 2019 की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि वायरल तस्वीर उस दौरान की है जब पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून सहित अलग-अलग मुद्दों के विरोध में रैली निकाली गई थी। लेकिन वायरल तस्वीर का हाल फिलहाल में चल रहे किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है।
Result: Misleading
Our Sources
Dainik Jagran https://www.jagran.com/west-bengal/bardhaman-railly-21166107.html
Twitter https://twitter.com/CPIM_WESTBENGAL/status/1204752947097157636
Facebook https://www.facebook.com/comrademarx/photos/a.1896789413685378/2791475324216778/
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in