शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने धार्मिक भेदभाव के चलते मुस्लिम कर्मचारियों...

क्या दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने धार्मिक भेदभाव के चलते मुस्लिम कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता? फेक दावा हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग धर्मों को लेकर, नफरत फैलाने वाले कई कंटेंट शेयर किए जाते हैं। जो कि मिनटों में ही हर तरफ फैल जाते हैं। ऐसे कंटेंट को सोशल मीडिया पर वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। ऐसे दावे साम्प्रदायिक दंगे भी करवाते हैं तो कई बार मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं का कारण भी बनते हैं। जिहाद के नाम पर एक ऐसा ही दावा, दूध और उससे बने उत्पाद बनाने वाली कंपनी अमूल को लेकर तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अमूल दूध के मालिक आनंद सेठ ने, अपनी फैक्ट्री से 1 लाख 38 हजार मुस्लिमों को नौकरी से निकाला दिया है।

साथ ही पोस्ट में यह भी कहा जा रहा है कि, अमूल के मालिक आनंद सेठ ने कहा, ‘गाय हमें दूध देती है, उसी से हमारा व्यापार चलता है और कुछ दूसरे समुदाय के लोग उसी गाय को खाते हैं, ये हमारे लिए शर्म की बात है, हम ऐसे हत्यारों को अपनी कंपनी मे नहीं रख सकते।’

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता हैय़

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

अमूल ने 1 लाख 38 हजार मुस्लिम लोगों को जॉब से नहीं निकाला
अमूल ने 1 लाख 38 हजार मुस्लिम लोगों को जॉब से नहीं निकाला

Fact Check/Verification

वायरल दावे का सच जानने के लिए, गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई जानकारी या मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। यदि अमूल ने इतने व्यापक पैमाने पर कर्मचारियों को नौकरी से निकाला होता तो यह खबर मीडिया में जरूर होती। इसके बाद हमने अमूल के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जाकर इस बारे में सर्च किया। लेकिन हमें वहां भी इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके अलावा, हमने यह भी जानने प्रयास किया कि क्या आनंद सेठ अमूल कंपनी के मालिक हैं, इस दौरान हमें आनंद सेठ के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए, हमने अमूल के Managing Director R S Sodhi से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा पूरी तरह से गलत है। अमूल द्वारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है। अमूल के साथ गुजरात के सभी धर्म के 36 लाख से ज्यादा किसान जुड़े हुए हैं। जो कि कंपनी के लिए पूरे दिल से बिना किसी भेदभाव के काम करते हैं। हमने अभी ही नहीं, बल्कि पिछले कुछ सालों में भी किसी भी कर्मचारी को नहीं निकाला है।” 

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, अमूल कंपनी द्वारा धार्मिक भेदभाव के आधार पर किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला गया है। सोशल मीडिया पर गलत दावा वायरल हो रहा है।

Read More : ड्राइवर द्वारा गाय पर ट्रैक्टर चढ़ाने का वीडियो साम्प्रदायिक दावे के साथ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Result: False

Claim Review: अमूल ने 1 लाख 38 हजार मुस्लिम लोगों को नौकरी से निकाला।
Claimed By: Viral social media post
Fact Check: False

Our Sources

Self Contact to Amul Managing Director R S Sodhi


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular