शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkअग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवकों से हाथ मिला रहे...

अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवकों से हाथ मिला रहे सेना के जवानों को नहीं मिला था प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज का आदेश

केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ व्यापक विरोध के बीच सोशल मीडिया पर 15 सैकेंड का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें आर्मी के ट्रक चला रहे कुछ जवान लोगों के एक समूह से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करने वाले लोगों का दावा है कि सेना के 5 ट्रकों ने प्रदर्शनकारियों पर उनकी नौकरी की कीमत पर भी लाठीचार्ज करने से इनकार कर दिया। Newschecker ने इस दावे को गलत पाया। 

दावा करने वाले यह पोस्ट यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं।

नई रक्षा भर्ती नीति- अग्निपथ के विरोध में सशस्त्र बलों के करोड़ों उम्मीदवार सड़कों पर उतर आए हैं। नई योजना के तहत, व्यक्तियों को शुरू में चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती किया जाएगा। इसके पूरा होने के बाद, 25% को सशस्त्र बलों के स्थायी सदस्यों के रूप में फिर से शामिल किया जाएगा और शेष को बिना ग्रेच्युटी और पेंशन लाभ के मुक्त कर दिया जाएगा। विपक्षी नेताओं ने इस योजना की कड़ी आलोचना की है और इसे वापस लेने की मांग की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी सरकार “जो खुद को राष्ट्रवादी कहती है” ‘अग्निपथ’ योजना के माध्यम से सशस्त्र बलों को “कमजोर” कर रही है।

Fact Check/Verification

हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च टेस्ट करके अपनी जांच शुरू की, लेकिन इसका कोई प्रासंगिक परिणाम नहीं निकला। इसके अलावा, हमने Google और YouTube पर “हमारी सेना जल, “सेना”, “जवान” “जवानों” “क,” “बाक,” “औज,” “स्तंख,” “मिलीजनए” , “आर्मी गुण,” “आर्मी बाइक,” जैसे कीवर्ड्स को सर्च किया। इस दौरान हमें 17 जून, 2022 को YouTube चैनल ‘CAPTAIN AZAD PHYSICAL ACADEMY ALLHABAD’ द्वारा अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसका शीर्षक था “अग्निपथ आंदोलन में जब इंडियन आर्मी की ट्रक आई रोड पर लड़के खुश हो गए देख कर” है। अग्निपथ आंदोलन के दौरान सड़क पर।”

हमने इस YouTube वीडियो का निरीक्षण किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि वायरल क्लिप इसी का एक अंश है। वीडियो का लंबा संस्करण एक डिवाइडर पर खड़े पुरुषों के एक समूह के साथ शुरू होता है जो पास से गुजरने वाले आर्मी के ट्रकों को देखकर नारे लगाने लगते हैं, इसके बाद कुछ युवक सेना समर्थक नारे लगाते हुए ट्रक के चालक से हाथ मिलाते हैं।

हमें वीडियो में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जो सेना की तैनाती की किसी भी घटना का सुझाव देता हो, या कथित तौर पर घटनास्थल पर लाठीचार्ज करने का आह्वान करता हो। 5 ट्रकों के दावे के विपरीत, हमने केवल तीन को देखा। इसके अलावा, किसी भी तरह की बैरिकेडिंग, बाड़ लगाने या किसी बल की तैनाती के कोई संकेत नहीं थे। जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर भी कोई प्रतिबंध नहीं था।

कई YouTubers ने वीडियो का लंबा संस्करण पोस्ट किया जिसमें ट्रक में सेना के जवानों को रुकते और अभिवादन करते हुए दिखाया गया है। ऐसे वीडियो आप यहां और यहां देख सकते हैं।

हालांकि पुलिस द्वारा अग्निपथ प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन इनमें से किसी भी मामले में सेना शामिल नहीं थी। आप ऐसी रिपोर्ट यहां, यहां और यहां पढ़ सकते हैं।

Newschecker ने भारतीय सेना के पीआरओ कर्नल सुधीर चमोली से भी संपर्क किया, जिन्होंने यह पुष्टि की कि अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों को रोकने के लिए सेना को तैनात नहीं किया गया है। दावे को खारिज करते हुए, कर्नल चमोली ने कहा कि वायरल दावा “सही नहीं है और सेना अब तक इस (अग्निपथ विरोध) में शामिल नहीं हुई है”।

Conclusion

वायरल पोस्ट, जिसमें अग्निपथ नीति का विरोध कर रहे युवकों पर लाठीचार्ज करने से इनकार करने वाले सेना के जवानों को दिखाने का दावा किया जा रहा है, झूठा है।

Result: False

(यह लेख मूलत: Newschecker English की फैक्ट चेकर वसुधा बेरी द्वारा लिखा गया था)

Our Sources


YouTube Video By CAPTAIN AZAD PHYSICAL ACADEMY ALLAHABAD, Dated June 17, 2022

Conversation With Army PRO Col Sudhir Chamoli On June 24, 2022


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular