शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact CheckFact Check: आंधी में कुर्सी-टेबल उड़ने का ये वीडियो बिपरजॉय तूफान का...

Fact Check: आंधी में कुर्सी-टेबल उड़ने का ये वीडियो बिपरजॉय तूफान का नहीं है

Authors

An Electronics & Communication engineer by training, Arjun switched to journalism to follow his passion. After completing a diploma in Broadcast Journalism at the India Today Media Institute, he has been debunking mis/disinformation for over three years. His areas of interest are politics and social media. Before joining Newschecker, he was working with the India Today Fact Check team.

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अपना असर दिखा रहा है. 

Fact
ये एक साल से ज्यादा पुराना कर्नाटक के हुबली एयरपोर्ट की कैंटीन का वीडियो है. 

गुजरात के तटीय क्षेत्रों से टकराने के बाद अब माना जा रहा है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कमजोर पड़ चुका है. बिपरजॉय के कहर का बताकर सोशल मीडिया पर कई सही-गलत वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में आंधी-तूफान का एक वीडियो भी जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में आंधी का असर इतन भयानक दिख रहा है कि सड़क के किनारे किसी दुकान से कुर्सी-टेबल उड़कर बाहर जा रही है.

दावा किया गया है कि ये बिपरजॉय का कहर है. फेसबुक और ट्विटर पर इस वीडियो के साथ लोग लिख रहे हैं, “प्रकृति का कहर शुरू………… #बिपरजोय_तूफ़ान: अरब सागर के भीतर इतनी उथल-पुथल क्यों है? #BiparjoyAlert”.

बिपरजॉय
Courtesy: Twitter@hanumansharma_

Fact Check/Verification

वीडियो के एक फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो Arunkumar Huralimath नाम के एक पत्रकार के ट्वीट में मिला. अरुण ने ये वीडियो 5 मई 2022 को शेयर किया था और इसे कर्नाटक के हुबली एयरपोर्ट की कैंटीन का बताया था.

कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें उसी समय की News18 और Times Now की खबरें भी मिलीं, जिनमें इस वीडियो को हुबली एयरपोर्ट की कैंटीन का बताया गया है. खबरों में बताया गया है कि 5 मई 2022 को हुबली में बारिश के साथ इतनी तेज आंधी आई थी कि एयरपोर्ट की कैंटीन की कुर्सियां, टेबल और क्रॉकरी का सामान उड़कर बाहर चला गया था.

Google Maps पर हमें हुबली एयरपोर्ट पर बनी इस कैंटीन की एक फोटो भी मिली. इस फोटो को वायरल वीडियो से मिलाने पर ये साफ हो जाता है कि दोनों एक ही जगह की हैं.

बिपरजॉय
Courtesy: Viral Video & Google Maps

Conclusion

इस तरह हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि आंधी के इस वीडियो का बिपरजॉय तूफान से कोई संबंध नहीं है. ये वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है और कर्नाटक के हुबली एयरपोर्ट का है.

Result: False

Our Sources
Tweet of Arunkumar Huralimat, posted on May 5, 2022
Reports of News18 and Times Now
Google Maps

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An Electronics & Communication engineer by training, Arjun switched to journalism to follow his passion. After completing a diploma in Broadcast Journalism at the India Today Media Institute, he has been debunking mis/disinformation for over three years. His areas of interest are politics and social media. Before joining Newschecker, he was working with the India Today Fact Check team.

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular