Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार जितेंद्र का हुआ निधन, अमिताभ बच्चन और धर्मेंंद्र के रुक नहीं रहे ऑंसू।
Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल पोस्ट में मौजूद लिंक पर क्लिक किया। इसमें मौजूद रिपोर्ट के थंबनेल में दो तस्वीरें मौजूद हैं। एक तस्वीर में बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन एक रोती हुई महिला से साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में वे अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ दिखाई दे रहे हैं। हमने दोनों तस्वीरों को रिवर्स सर्च किया।
पहली तस्वीर
रिवर्स सर्च करने पर हमें पहली तस्वीर अमिताभ बच्चन द्वारा 2019 में पोस्ट किए गए एक ब्लॉग में मिली। इसमें बताया गया है कि अमिताभ बच्चन ने अपने सेक्रेट्री और मैनेजर शीतल जैन के निधन पर एक भावुक ब्लॉग लिखा है। वायरल तस्वीर शीतल जैन के अंतिम यात्रा की है।
दूसरी तस्वीर
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह गेटी इमेज पर मिली। इसमें बताया गया है कि तस्वीर साल 2015 की है और अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आ रही महिला अभिनेत्री और गायिका विजेता पंडित हैं। ये तस्वीर विजेता के पति और पार्श्व गायक आदेश श्रीवास्तव के शोक सभा की है।
इसके अलावा, अंदर रिपोर्ट में बताया गया है कि बॉलीवुड के अभिनेता जितेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है। इसके लेकर हमने जब गूगल सर्च किया तो मालूम चला कि जितेंद्र शास्त्री का निधन 15 अक्टूबर 2022 को हुआ था। उनके निधन पर मनोज बाजपेयी समेत कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने ट्वीट कर शोक जताया था।
कुल मिलाकर यह स्पष्ट हो गया कि अभिनेता जितेंद्र शास्त्री के निधन की पुरानी खबर को हालिया बताकर अप्रासंगिक तस्वीरों के जरिए फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Blog post by Amitabh Bachchan in 2019
Getty Image
Tweet by Actor Manoj Bajpayee on October 15, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in