Authors
Claim
ABP News के ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को भारी जीत मिलने की बात कही गई है.
Fact
यह वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में भाजपा को बढ़त मिलने की बात कही गई है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ABP News ने अपने ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया है.
साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विभिन्न राजनैतिक दल चुनावों की तैयारी में जुटे हुए हैं. सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. विभिन्न मीडिया संस्थान भी लोगों से बातचीत कर तथा जमीनी आंकड़ों की सहायता से सूबे की राजनैतिक नब्ज टटोलने का प्रयास कर रहे हैं. राज्य में चुनावों की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही भ्रामक जानकारी वाले पोस्ट्स की संख्या में भी उछाल देखी जा रही है. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि ABP News के ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को भारी जीत मिलने की बात कही गई है.
Fact Check/Verification
ABP News के ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को भारी जीत मिलने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसमें मौजूद जानकारी की सहायता से ‘मध्य प्रदेश का पहला ओपिनियन पोल abp news’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें ABP News द्वारा जून महीने में प्रकाशित दो यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुए. इसके साथ ही हमें संस्था द्वारा प्रकाशित दो लेख भी प्राप्त हुए. एक लेख में वायरल दावे को गलत गया है और दूसरे लेख में अपने ओपिनियन पोल पर कांग्रेस का बयान प्रकाशित किया गया है.
ABP News द्वारा 27 जून, 2023 को प्रकाशित वीडियो के अनुसार, चंबल संभाग की 34 सीटों में से भाजपा को 7 से 11, कांग्रेस को 22 से 26 तथा अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.बुन्देलखण्ड संभाग की 56 सीटों में से भाजपा को 21 से 25, कांग्रेस को 30 से 34 तथा अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. महाकौशल संभाग में भाजपा को 20 से 24, कांग्रेस को 18 से 22 तथा अन्य को 0 से 1 सीटें मिलने की बात कही गई है. भोपाल संभाग की 25 सीटों में से भाजपा को 18 से 22, कांग्रेस को 3 से 7 तथा अन्य को 0 से 1 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. निमाड़ संभाग में भाजपा को 11 से 15, कांग्रेस को 11 से 15 तथा अन्य को 0 से 3 सीटें दी हैं.
इसके अतिरिक्त, हमें ABP News द्वारा 27 जून, 2023 को प्रकाशित लेख में यह जानकारी मिली कि संस्था ने पोल में बीजेपी को 106 से 118, कांग्रेस को 108 से 120, बीएसपी को 0 से 4 तथा अन्य को में 0 से 4 सीटें दी हैं.
ABP समूह के न्यूज एंड प्रोडक्शन (एडिटोरियल) के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट संत प्रसाद राय ने भी ट्वीट कर वायरल वीडियो को एडिटेड बताया है.
गौरतलब है कि वायरल वीडियो का ABP News द्वारा प्रकाशित असल वीडियो से मिलान करने पर हमने पाया कि जिन जगहों पर एंकर विभिन्न संभागों की सीटों तथा जिलों की जानकारी देती हैं, वहां से एंकर को हटाकर सीटों के फर्जी आंकड़े लगा दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त हमने यह भी पाया कि वीडियो में सीटों और वोट शेयर के आंकड़ों को बदलकर चुनावों में कांग्रेस की बड़ी जीत की संभावना दिखाई गई है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ABP News के ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को भारी जीत मिलने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो को ABP News द्वारा प्रकाशित असल वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर बनाया गया है.
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
YouTube video published by ABP News on 27 June, 2023
Tweet shared by Sant Prasad Rai, Senior VP, News & Production, ABP News
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in