Authors
Claim
यशोभूमि के उद्घाटन स्थल पर लगी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजकों ने एक ही व्यक्ति को मोची और कुम्हार दोनों बना दिया.
Fact
यह दावा गलत है. प्रदर्शनी में मौजूद मोची और कुम्हार दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं.
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यशोभूमि के उद्घाटन स्थल पर लगी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के लिए आयोजकों ने एक ही व्यक्ति को मोची और कुम्हार दोनों बना दिया.
17 सितंबर, 2023 को अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन किया था. इसके साथ ही उन्होंने विश्वकर्मा योजना की भी शुरुआत की. इस दौरान आयोजित प्रदर्शनी में योजना के लाभार्थी कारीगर और शिल्पकार वर्गों के 54 सदस्यों द्वारा अपने उत्पादों को अवलोकन के लिए रखा गया था. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि यशोभूमि के उद्घाटन स्थल पर लगी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजकों ने एक ही व्यक्ति को मोची और कुम्हार दोनों बना दिया.
Fact Check/Verification
यशोभूमि के उद्घाटन स्थल पर लगी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के लिए आयोजकों द्वारा एक ही व्यक्ति को मोची और कुम्हार दोनों बना दिए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने प्रधानमंत्री कार्यालय और उनके निजी चैनल का रुख किया. इस प्रक्रिया में हमें दोनों चैनलों द्वारा 17 सितंबर, 2023 को प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल तस्वीरें पूर्ण आशय के साथ मौजूद हैं.
बता दें कि वीडियो में मौजूद मोची और कुम्हार पेशे के प्रतिनिधियों के बीच तुलनात्मक अध्ययन करने पर हमें यह जानकारी मिली कि दोनों के शारीरिक ढाँचों और चेहरों में काफी अंतर है.
वीडियो को ज़ूम कर दोनों व्यक्तियों के बीच तुलना करने पर भी दोनों के चेहरे में अंतर साफ-साफ दिखता है. इसके अतिरिक्त, हमने यह भी पाया कि मोची पेशे से जुड़े व्यक्ति की ऊपरी जेब में चश्मा, जबकि कुम्हार पेशे से जुड़े व्यक्ति की ऊपरी जेब में कलम जैसी दिखने वाली आकृति देखी जा सकती है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि यशोभूमि के उद्घाटन स्थल पर लगी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के लिए आयोजकों द्वारा एक ही व्यक्ति को मोची और कुम्हार दोनों बना दिए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में मोची और कुम्हार पेशे के प्रतिनिधियों के शारीरिक ढाँचों और चेहरों में काफी अंतर है.
Result: False
Our Sources
Video published by PMO India on 17 September, 2023
Video published by Narendra Modi on 17 September, 2023
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
लेटेस्ट फैक्ट-चेक और अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z