Authors
Claim
संसद में राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहा।
Fact
भाजपा पर की गई राहुल गांधी की टिप्पणी को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 23 सेकंड लंबे वीडियो क्लिप में राहुल गाँधी कहते दिख रहे हैं, “जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे … 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा, नफरत, नफरत, नफरत…असत्य, असत्य, असत्य…” इससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में आगे प्रधानमंत्री मोदी को यह कहते दिखाया है,”यह बहुत गंभीर मुद्दा है। पूरे हिंदू समुदाय को ‘हिंसक’ कहना बहुत गंभीर मुद्दा है।”
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यूजर्स ने राहुल गांधी पर पूरे हिंदू समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है। संसद की कार्यवाही के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने गांधी के संबोधन का अंश शेयर करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने सभी हिंदुओं को हिंसा फैलाने वाला कहा। वीडियो शेयर करने वालों में वरिष्ठ सदस्य और कैबिनेट मंत्रियों सहित कई भाजपा नेता शामिल थे।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा उन कई सोशल मीडिया यूजर्स में शामिल हैं, जिन्होंने दावा किया कि गांधी ने हिंदुओं को हिंसक कहा है। एक एक्स पोस्ट में नड्डा ने कहा, “राहुल गांधी जी को सभी हिंदुओं को हिंसक कहने के लिए तुरंत उनसे माफ़ी मांगनी चाहिए। यह वही व्यक्ति है, जो विदेशी राजनयिकों से कह रहा था कि हिंदू आतंकवादी हैं। हिंदुओं के प्रति यह अंतर्निहित नफ़रत बंद होनी चाहिए।”
एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र्स कैप्शन में लिख रहे हैं,“देश की संसद में राहुल गांधी का शर्मनाक बयान – हिंदू समाज को हिंसक कहा।”
हमें यह दावा अपनी WhatsApp Tip Line (9999499044) पर भी प्राप्त हुआ है।
Fact Check/Verification
हमने संसद टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर राहुल गांधी के हालिया लोकसभा संबोधन का वीडियो ढूंढा। इस दौरान हमें 1 जुलाई 2024 को ‘राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव’ के लिए उनका पूरा भाषण चैनल पर प्राप्त हुआ।
राहुल ने अपने भाषण की शुरुआत पिछले 10 सालों से “संविधान, भारत के विचार पर व्यवस्थित हमले” का आरोप लगाकर की। वीडियो में करीब 8 मिनट के बाद वे भगवान शिव की एक तस्वीर दिखाते हैं और कहते हैं, “हर कोई इस तस्वीर (भगवान शिव की एक तस्वीर का जिक्र करते हुए) को जानता है… इस तस्वीर में कुछ ऐसे विचार हैं जिनका हम बचाव करते हैं। विपक्ष भी इसका बचाव करता है। इस तस्वीर में पहला विचार जिसका हम बचाव करते हैं, वह है अपने डर का सामना करना, कभी डरना नहीं। इस तस्वीर में वह विचार दर्शाया गया है, जिसे आप मुझे दिखाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं, एक सांप द्वारा जिसे भगवान शिव के गले के पास रखा गया है। इसके पीछे का विचार यह है कि आप जिस किसी चीज का सामना करें, उससे कभी न डरें।”
राहुल गाँधी ने कहा, “त्रिशूल हिंसा का प्रतीक नहीं है, यह अहिंसा का प्रतीक है…जब हमने भाजपा से लड़ाई लड़ी तो हम हिंसक नहीं थे, जब हमने सच्चाई का बचाव किया तो हमारे अंदर हिंसा का एक कण भी नहीं था…”
“…और एक और बात जो मैंने देखी है वह यह है कि सिर्फ़ एक धर्म ही साहस की बात नहीं करता। वास्तव में हमारे सभी धर्म साहस की बात करते हैं…” राहुल गांधी इस्लाम, गुरु नानक, ईसा मसीह द्वारा दी गई निर्भयता की शिक्षाओं पर चर्चा करते हुए कहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के इतिहास में तीन आधारभूत विचार हैं… यह देश अहिंसा का देश है, यह भय का देश नहीं है…’’।
इसके बाद गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “…सभी संतों ने अहिंसा की बात की… भगवान शिव कहते हैं कि डरो मत, दूसरों को मत डराओ, वे अभय मुद्रा दिखाते हैं , शांति की बात करते हैं, त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। और जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे…24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा, घृणा, घृणा, घृणा…झूठ, झूठ, झूठ … आप हिंदू नहीं हैं.”
उल्लेखनीय है कि ये टिप्पणियां करते समय राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी और अन्य भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए दिखाई दिए, जिससे संकेत मिलता है कि उनकी टिप्पणियां सत्तारूढ़ पार्टी के लिए थीं।
इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं, “हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य का साथ देना चाहिए, सत्य से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए, सत्य से डरना नहीं चाहिए। अहिंसा हमारा प्रतीक है।” इसके बाद वे अभय मुद्रा बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बाढ़ का दावा करने वाला वायरल वीडियो असल में बेंगलुरु का है
करीब 21:07 मिनट पर पीएम मोदी बीच में बोलते हैं और कहते हैं, “यह बहुत गंभीर मुद्दा है। पूरे हिंदू समुदाय को ‘हिंसक’ कहना बहुत गंभीर मुद्दा है।”
प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए गांधी ने कहा, “बीजेपी से आप…नहीं, नहीं, नहीं। नरेंद्र मोदी संपूर्ण हिंदू समुदाय नहीं हैं। बीजेपी संपूर्ण हिंदू समुदाय नहीं है। आरएसएस संपूर्ण हिंदू समुदाय नहीं है।“
30:16 मिनट के काउंटर पर कांग्रेस नेता फिर से कहते हुए सुनाई देते हैं, “…अगर आप भगवान शिव को देखें, उनकी छवि देखकर पता चलता है कि हिंदू भय नहीं फैला सकता, हिंदू हिंसा नहीं फैला सकता, हिंदू नफरत नहीं फैला सकता। और बीजेपी, 24 घंटे, नफरत, हिंसा, नफरत, हिंसा, नफरत, हिंसा… “
राहुल गांधी के हालिया लोकसभा संबोधन के कई अंशों को स्पीकर के आदेश से संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। इस संबंध में राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को एक पत्र भी लिखा है। इसे नीचे देखा जा सकता है।
लोकसभा में राहुल गांधी का पूरा संबोधन उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सदन में भाजपा पर की गयी टिप्पणी को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Sources
YouTube Video By Sansad TV, Dated July 1, 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z