Authors
Claim
सुधीर चौधरी द्वारा बेटिंग ऐप एविएटर प्ले का प्रमोशन किया गया।
Fact
सुधीर चौधरी द्वारा किसी बेटिंग ऐप का प्रमोशन नही किया गया है। यह एक डीपफेक वीडियो है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पत्रकार सुधीर चौधरी ‘एविएटर प्ले’ नामक बेटिंग ऐप का प्रमोशन करते दिख रहे हैं। ‘Ailani Munoz’ नामक फेसबुक पेज से शेयर (आर्काइव) किए गए इस वीडियो पर आज तक का लोगो लगा हुआ है। वीडियो में सुधीर चौधरी कहते हैं कि ‘एविएटर प्ले’ नामक बेटिंग ऐप पिछले सप्ताह से डाउनलोड के रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
Fact Check/Verification
इस वीडियो को गौर से देखने पर वीडियो में कही जा रही बातें और सुधीर चौधरी के लिप मूवमेंट के मिलान में कृत्रिमता नजर आती है। ऐसे में सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया।
जांच के दौरान हमें 13 जून 2024 को आज तक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। सुधीर चौधरी के शो ब्लैक एंड व्हाइट के एक एपिसोड के इस वीडियो के दृश्य वायरल वीडियो से मिलते-जुलते हैं, लेकिन यहाँ कहीं भी सुधीर चौधरी एविएटर प्ले का प्रमोशन करते नजर नहीं आते हैं।
मिलान करने पर हमें पता चला कि 13 जून 2024 को आज तक के यूट्यूब चैनल पर शेयर किये गए ब्लैक एंड वाइट शो के क्लिप को एडिट कर वायरल वीडियो बनाया गया है। असल में इस एपिसोड में सुधीर चौधरी द्वारा राजनीति और ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी से जुड़ी जानकारी दी गयी है। इस दौरान कहीं भी सुधीर चौधरी द्वारा बेटिंग ऐप एविएटर प्ले का प्रमोशन नहीं किया गया है।
जांच में हमने पाया कि ब्लैक एंड व्हाइट शो से जिस हिस्से को क्लिप कर एडिट किया गया है, वहां सुधीर चौधरी ‘आइस-क्रीम में कृत्रिम ऊँगली पाए जाने’ की खबर बता रहे थे। हमने देखा कि असल वीडियो में जिस जगह ‘बहामास’ का विज्ञापन लगा था उस जगह वायरल वीडियो में ‘एविएटर’ जोड़ा गया है। जांच में हमने पाया कि वायरल वीडियो में ना सिर्फ सुधीर चौधरी की क्लोन/डब आवाज जोड़ी गयी है, बल्कि उनके लिप मूवमेंट को भी AI की मदद से बदला गया है।
पढ़ें : Fact Check: बेटिंग ऐप का प्रमोशन करते दिख रहे रवीश कुमार का यह वायरल वीडियो एडिटेड है
Conclusion
अपनी पड़ताल से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि यह दावा फ़र्ज़ी है। सुधीर चौधरी द्वारा किसी बेटिंग ऐप का प्रमोशन नही किया गया है। डीपफेक वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Altered Video
Sources
Blank and White episode on the Official Youtube Channel of Aaj Tak dated 13th June, 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z